दुनिया भर में कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। देश में भी कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15 लाख को पार कर चुकी है। बिहार और झारखंड की हालत भी अच्छी नहीं है। http://www.covid19india.org के मुताबिक, 29 जुलाई को सुबह 7:00 बजे तक बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43,591 हो गई थी। मंगलवार यानी 28 जुलाई को 2480 नए मामले सामने आए। http://www.covid19india.org के मुताबिक, 29 जुलाई को सुबह 7:00 बजे तक झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9563 हो चुकी है। 28 जुलाई को राज्य में कोरोना के 760 नए केस सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालांकि, इस सबके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला कैमूर जिले का है। वहां मंगलार को खाद खरीदने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। सैकड़ों किसान रामगढ़ प्रखंड के बिस्कोमान भवन सरकारी गोदाम में खाद लेने के लिए एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए।
उधर, पूर्णिया के एक क्वारंटीन सेंटर में एक कांस्टेबल ने जहर खा लिया। अन्य पुलिसकर्मियों ने बताया कि वैशाली जिले का रहने वाले सिपाही ने पारिवारिक विवाद के कारण क्वारंटीन सेंटर में ही जहर खा लिया। हालांकि, सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय ने बताया की उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।
झारखंड सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने की हरसंभव कोशिश में जुटी है। इसी क्रम में राजधानी रांची स्थित रिम्स में 28 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्लाज्मा थेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिम्स में यह पहला कदम है। राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। प्लाज्मा थेरेपी सेंटर के उद्घाटन से अब झारखंड में भी कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज इस विधि से रिम्स में हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने वालों को 1000 रुपए दिए जाएंगे।
बिहार की बात करें तो वहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 269 हो गई है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने 28 जुलाई को बताया कि राज्य में अब तक कुल 43,591 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को पटना में दो तथा बांका, भागलपुर, नालंदा और रोहतास में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 14,236 नमूनों की जांच की गई। हालांकि, कोरोनावायरस की महामारी से अब तक 1536 लोग ठीक हुए हैं।
Coronavirus in India Live Updates
बिहार में कोरोना पीड़ितों और बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचा पाने में राज्य सरकार की कथित नाकामी के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश को संभाल नहीं पा रही है।
झारखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की कुल संख्या 94 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे अधिक 760 मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9563 हो गयी।
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 16275 नमूनों की जांच की गयी और 1376 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक जो 43,591 मामले सामने आए हैं। उनमें पटना जिला के 7481, भागलपुर के 2335, मुजफ्फरपुर के 1943, गया के 1819, नालंदा के 1745, रोहतास के 1695, बेगूसराय के 1497, सिवान के 1341, सारण के 1326, नवादा के 1213, भोजपुर के 1252, पश्चिम चंपारण के 1150, समस्तीपुर के 1091, वैशाली के 1053, पूर्णिया के 1026, मुंगेर के 978, पूर्वी चंपारण 970, मधुबनी के 935, खगडिया के 933, कटिहार के 926, बक्सर के 831, गोपालगंज के 817, जहानाबाद के 791, सुपौल के 758, औरंगाबाद के 745, दरभंगा के 741, लखीसराय के 717, जमुई के 710, मधेपुरा के 601, किशनगंज के 598, सहरसा के 572, बांका के 526, शेखपुरा के 480, अररिया के 476, अरवल के 461, सीतामढी के 422, कैमूर के 385 तथा शिवहर जिले के 251 मामले शामिल हैं।
मंगलवार को कोडरमा में मरकच्चो थाना के 6 पुलिसकर्मी समेत 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, चतरा में इटखोरी थाना के एक जमादार समेत 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को चतरा के कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। पिछले 3 दिन में थाना के 13 कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं इसलिए थाना परिसर में अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
बिहार के पूर्णिया में पुलिसलाइन में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक कांस्टेबल को क्वारंटीन सेंटर में दस्त होने की सूचना मिली। पुलिस कार्यालय में कार्यरत सिपाही को मंगलवार शाम डॉन बास्को स्कूल स्थित क्वारंटीन सेंटर में अचानक दस्त होने लगे। दस्त होता देख वहां मौजूद सिपाही ने अन्य पुलिसकर्मियों को फोन कर सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी पहले कोरोना संक्रमण को लेकर परेशान हुए। बाद में पता चला कि उसने जहर खा लिया है। इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मरीज के जहर खाने की बात बताई। फिलहाल, पुलिस विभाग द्वारा मामले की छानबीन शुरू की गई है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से भी लोगों की कोरोना जांच में तेजी लाई जा रही है। इस हेतु अब तक तीन लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मंगाए गए है। इसमें 2 लाख 11 हजार 700 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक के अस्पतालों में भेजे जा चुके हैं। कोरोना के संभावित मरीजों की जांच में लगातार तेजी आ रही है। राज्य स्वास्थ्य महकमा बाकी बचे कोविड वार्ड के बिस्तरों पर ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन लगवा रहा है। काम जारी है, ताकि कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। एनएमसीएच और पीएमसीएच के कोविड वार्ड के अंदर और अधिक बेडों पर ऑक्सीजन गैस पाइप लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही वार्ड के बेडों पर ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन के अतिरिक्त अन्य बेडों पर सुविधा का विस्तार किया जा रहा है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक 750 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बिहार को भेजे हैं। इसमें से 430 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को मिल चुके हैं। बाकी 320 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर रास्ते में हैं, जो जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो जाएंगे। वह बोले कि एक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर से दो बेडों पर मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा दी जाती है। इस प्रकार इन 750 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटरों से 1500 बेडों पर मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी। आने वाले दिनों में और भी ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की आपूर्ति भारत सरकार से होने वाली है। राज्य सरकार भी ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीदने की प्रक्रिया में जुटी है।
झारखंड में अब प्रवासियों का आना बंद हो गया है। प्रवासियों को लेकर राज्य में आखिरी ट्रेन 10 जुलाई को आई थी। राज्य में श्रमिक स्पेशल 263 ट्रेनें आ चुकी हैं। अब तक आठ लाख 14 हजार 715 प्रवासी झारखंड आ चुके हैं। कोविड-19 के लिए एक हजार 72 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें से 367 कंटेनमेंट जोन डिनोटिफाई हो चुके हैं। मौजूदा समय में 705 कंटेनमेंट जोन हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फिर से कोरोना जांच होगी। उनकी जांच 29 या 30 जुलाई को हो सकती है। सोमवार (27 जुलाई) को उनके रूम को सैनिटाइज किया गया। दरअसल, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के एक सेवादार के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनकी और उनके साथ रहने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी। लालू प्रसाद की रिपोर्ट तो निगेटिव आई, लेकिन उनके तीन सेवादार कोरोना पॉजिटिव निकले, इसलिए फिर से कोरोना जांच कराई जाएगी।
बिहार में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच चुकी है। मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री आवास के पास फुटपाथ पर एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाकर रेस्क्यू किया। लोगों ने उस युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका जताई है।
पटना में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए होटल पाटलिपुत्र अशोक को कोरोना विशेष अस्पताल बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि 29 जुलाई से यहां मरीजों के उपचार की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा प्रशासन तीन अन्य जगहों पर भी कोविड अस्पताल शुरू करने की तैयारी कर रहा है। सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीवान जिले के सिविल सर्जन के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। सिविल सर्जन की दो दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की जांच हुई थी। इससे पूर्व में सिवान सदर अस्पताल के कई कर्मचारी भी करोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब सिविल सर्जन के ही कोरोना पाजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल पटना में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट में सिवान में 15 और नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है।
कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार की तरफ से भेजा गया 430 ऑक्सीजन कंसट्रेटर बिहार पहुंच गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पांडे ने कहा कि 320 ऑक्सीजन कंसट्रेटर भी जल्द पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र ने बिहार के लिए 750 ऑक्सीजन कंसट्रेटर देने का फैसला किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि झारखंड भाजपा कार्यकर्ताओं में कोरोना संक्रमण काल में करीब 12.74 लाख लोगों को भोजन दिया, करीब 27 लाख राशन किट बांटे। नड्डा ने कहा कि प्रदेश के बाहर करीब 16.5 हजार लोगों को दूसरे प्रदेश की यूनिट के माध्यम से भोजन पहुंचाया, 31.13 लाख फेस कवर बांटे हैं, करीब 8 लाख सेनेटाइजर बांटे हैं।
बिहार में कोरोना से उबरने के बाद गौरव और उनकी पत्नी अरुणा ने एक मुहिम शुरू की। यह मुहिम है कोरोना पीड़ित लोगों की जिंदगी बचाने की है। इसके लिए ये पति पत्नी अब ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक बना रहे हैं। यह बैंक ऑक्सीजन सिलेंडर इकट्ठा करता है और जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराता है।
गोपालगंज में सिविल सर्जन की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 840 पहुंच गया है।
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नई चिकित्सा पद्धति `इकोमा` को अपनाया जाएगा। इसके कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। राज्य में बढ़ते संक्रमण और कोरोना पीड़ितों की गंभीर होती शारीरिक परेशानी को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना ने इस नई चिकित्सा पद्धति को अपनाने का निर्णय लिया है।
बिहार के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब कोरोना जांच हो सकेगी। राज्य सरकार की तरफ से पीएचसी में एंटीजन किट उपलब्ध करा दी गई है। सरकार के इस कदम से रोजाना कोरोना संक्रमण जांच की क्षमता 5500 तक बढ़ जाएगी।
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार ने कोरोना काल में तीसरी बार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को बदला है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला शायद बिहार अकेला प्रदेश है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि स्थिति को दुरुस्त करना है तो पहले स्वास्थ्य मंत्री को बदलना चाहिए।
आईएमए के बिहार चैप्टर की तरफ से राज्य में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के तबादले की मांग के बाद प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल हुआ। बिहार चैप्टर ने प्रधान सचिव कुमावत के रवैये को लेकर शिकायत की थी।
झारखंड के 8803 संक्रमितों में से 3,805 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 4,908 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 90 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले चैबीस घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल जांच 5,090 नमूनों की जांच हुई जिनमें 454 संक्रमित पाये गये।
बिहार सरकार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत का तबादला कर दिया है और उनके स्थान पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को नया विभागीय प्रधान सचिव नियुक्त किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, कुमावत की जगह 1991 बैच की आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधानसचिव होंगे। अधिसूचना के अनुसार कुमावत को अगले आदेश तक बिहार राज्य योजना बोर्ड, पटना के परामर्शी के पद पर पदस्थापित किया गया है और इसके साथ बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार से भी मुक्त कर दिया गया है।
झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 454 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,803 हो गयी है। राज्य के 8803 संक्रमितों में से 3,805 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 4,908 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 90 अन्य की मौत हो चुकी है।पिछले चैबीस घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल जांच 5,090 नमूनों की जांच हुई जिनमें 454 संक्रमित पाये गये।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले में सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में रांची के रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी आयी है जिससे उन्होंने राहत की सांस ली है। उनके वार्ड के समीप तैनात तीन सेवादारों के संक्रमित पाये जाने की रिपोर्ट के बाद लालू की तीन दिनों बाद फिर से जांच कराने का रिम्स प्रशासन ने फैसला किया है।
झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 90 हो गयी है।
वहीं राज्य में कोविड-19 के 454 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलकार झारखंड में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,803 हो गई एवं दूसरी ओर रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है जिससे उन्होंने राहत की सांस ली है।
झारखंड मंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव, आपदा सचिव और यातायात सचिव ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार के कोरोना संक्रमण के रोकथाम के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे संक्रमितों को देखते हुए खेलगांव और कूटेगांव में विस्थापित कॉलोनी की स्थापना की गई है। साथ ही रांची में 2600 और बेड तैयार किए जाएंगे। संक्रमितों के लिए 25 नए पीजी डॉक्टरों की तैनाती की होगी। 93 होटल के कमरे भी कोविड मरीज के लिए तैयार किए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि झारखंड में बिहार और बंगाल से आने वाले लोगों की वजह से संक्रमण अधिक फैला है। 60 प्रतिशत केस की हिस्ट्री बिहार और बंगाल से जुड़ी है। पता चला है कि बिहार से पॉजिटिव मरीज इलाज कराने भी झारखंड आ रहे हैं। संक्रमण को रोकने के लिए लाए गए अध्यादेश को लेकर लोगों में भ्रांतियां फैलाई जा रही है।
वहीं, झारखंड में संथाल परगना के सभी 6 जिलों में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका और देवघर में करीब हर दिन मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। लॉकडाउन के दौरान संताल के जिले बेहद सुरक्षित माने जा रहे थे, लेकिन जैसे ही अनलॉक वन शुरू हुआ, कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे। कोरोना के कारण संथाल के 21 दफ्तरों में कामकाज ठप है। पांच थाने सील किए गए हैं।
दरभंगा के एसएसपी बाबू राम और बेतिया स्थित जीएमसीएच के एक डॉक्टर दोबारा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दरभंगा के एसएसपी कोरोना का लक्षण दिखने पर पिछले कुछ दिनों से आइसोलेशन में थे। रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। करीब दो माह पूर्व भी एसएसपी पॉजिटिव हो गए थे। जीएमसीएच में तैनात चिकित्सक डॉ. अमरनाथ गुप्ता की शनिवार को आई रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए। इसके पूर्व भी वह संक्रमित हो गए थे। उस समय वह होम आइसोलेशन में चले गए थे। कोविड-19 जांच में निगेटिव आने के बाद उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी।
रांची के बुंडू में 28 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। 27 जुलाई को मोटरसाइकिल रैली निकालकर बुंडू से सभी दुकानदारों से इस लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की गई है। रांची जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण में आई तेजी के बाद आम लोगों की पहल पर यह रैली निकाली गई। वहीं, चतरा जिले के इटखोरी थाना में 5 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस थाने में अब तक 6 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सोमवार को 3 चौकीदार, एक होमगार्ड और एक पुलिस वाले में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी को चतरा स्थित कोविड-19 सेंटर भेज दिया गया है। तीन दिन पहले इसी थाना का एक होमगार्ड कोरोना से संक्रमित पाया गया था।
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई है। यहां सोमवार को 716 सैंपल की जांच की गई। इसमें से 70 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। सबसे ज्यादा 37 पॉजिटिव केस गुमला में मिले हैं। खूंटी में 12, गढ़वा में 9, रांची में 5, रामगढ़ में 4 और रिम्स में 3 नये केस मिले हैं।
हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है। बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित मनरेगा कर्मी और बड़कागांव थाना के एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अंचल अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। इसके बावजूद बाजारों और बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बता दें कि पिछले दिनों कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से बड़कागांव थाना और अंचल व प्रखंड कार्यालय को सील कर दिया गया था।
बिहार में कोरोना संक्रमितों के इलाज में अब सुविधा होगी। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल को दो और वेंटिलेटर मशीन देने का फैसला किया है। समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने इस आशय का पत्र जारी कर इसे सुनिश्चित कराने के लिए बीएमएसआइसीएल के निदेशक को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया वेंटिलेटर सांस से संबंधित मरीजों के लिए बेहद जरूरी है। इसके सहारे गंभीर-से-गंभीर सांस से संबंधित मरीजों को बचाया जा सकता है। इस संबंध में बीएमएसआईसीएल से जल्द समन्वय स्थापित कर जिला अस्पताल में वेंटिलेटर मशीन लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
पटना के कारगिल चौराहा पर मास्क को लेकर महिला पुलिस अभियान चला रही है। उसी दौरान तीन लड़की बिना मास्क के पकड़ी गईं। महिला पुलिस ने इन लड़कियों से उठक बैठक कराई। इसके अलावा तीनों को चेतावनी भी दी। कहा कि अब अगर मास्क नही पहनेंगी तो जुर्माना भरना पड़ेगा। लड़कियों ने भविष्य में मास्क पहनकर ही बाहर निकलने का वादा किया।
पिछले तीन दिनों में पटना में 553 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, भागलपुर में 36, गया में 91, मुजफ्फरपुर में 53 और पूर्णिया में 82 नए संक्रमितों की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 26 जुलाईं को मिले 812 नए कोरोना संक्रमितों में अरवल में 3, औरंगाबाद में 18, बाँका में 21, बेगूसराय में 38, भागलपुर में 9, भोजपुर में 11, बक्सर में 11, दरभंगा में 33, पूर्वी चंपारण में 23, गया में 1, गोपालगंज में 8, जमुई में 16, जहानाबाद में 12, कैमूर में 9, किशनगंज में 34, लखीसराय में 5, मधेपुरा में 16, मधुबनी में 42, मुंगेर में 8, मुजफ्फरपुर में 3, नालंदा में 18, नवादा में 17, पटना में 223, पूर्णिया में 4, रोहतास में 16, समस्तीपुर में 16, सारण में 3, शेखपुरा में 8, शिवहर में 2, सीतामढ़ी में 19, सीवान में 23, सुपौल में 77, वैशाली में 4 और पश्चिमी चंपारण में 16 नए संक्रमित मिले।
बिहार में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ा है, किंतु यहां कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर भी बेहतर है। बड़ी संख्या में संक्रमितों की पहचान हो रही है और उसी तरह बड़ी संख्या में संक्रमित कोरोना को मात भी दे रहे हैं। बिहार में 22 जून को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7893 थी, जो 22 जुलाई को बढ़कर 30,066 हो गई। इस तरह एक माह में लगभग चार गुना संक्रमित बढ़ गए। साथ ही एक माह में तीन गुना से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
पटना के बांस घाट शवदाह गृह में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति का शव जलाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने, सरकारी अनुमति के बिना जुलूस निकालने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के आरोप में 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बुद्ध कॉलोनी थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह ने बताया कि उक्त मामले में आईपीसी की धाराओं 145, 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम 1897 के तहत छ: व्यक्तियों आलोक राज, सुभाष यादव, अवधेश कुमार, मल्लू गोप, रामजी नेता और नवल किशोर गुप्ता के खिलाफ नामजद और 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज गई है।
पटना शहर के बांस घाट शवदाह गृह में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति का शव जलाने को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया था और जुलूस निकाला था। ऐसा बताया जा रहा है कि इसके लिए ना तो सरकारी अनुमति ली गई थी और ना ही सुरक्षा मानकों के तहत सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया था। प्रदर्शनकारी कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति का शवदाह अन्य शवों से दूर किये जाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बिहार में कोरोना की बिगड़ती स्थिति के बीच आईएमए के सचिव डॉ सुनील ने अनुरोध किया कि जिस प्रकार प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों के लिए कोविड अस्पतालों में 25 फीसदी बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है, उसी प्रकार डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी 25 फीसदी बेड आरक्षित किए जाएं।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 5,339 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 457 नमूने संक्रमित पाये गये। राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 457 नये मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,349 हो गयी है।