बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में अबतक 82,741 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 450 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं राज्य का रिकवरी रेट 65.43 प्रतिशत है। 24 घंटे में कुल 75346 सैम्पल की जांच हुई, वहीं राज्य में 28151 एक्टिव केस हैं।

बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने मरीजों की परिजनों की भी कोरोना जांच का फैसला लिया है। सोमवार से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज के लिए लाने वाले परिजनों की भी कोरोना जांच होगी। नई व्यवस्था के तहत जो भी मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती होंगे, उनके साथ रहने वाले परिजनों का प्राथमिकता के आधार पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेंटर इमरजेंसी और टाटा वार्ड में बनी इमरजेंसी में भी आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन के साथ पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा। यह टेस्ट रैपिड एंटीजन किट से होगा।

देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 60 हजार से अधिक मामले, जानें क्या हैं ताजा हालात

कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. राणा नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह से जांच शुरू किए जाने के बाद मरीजों के इलाज में परेशानी नहीं होगी। जो भी मरीज पॉजिटिव आएंगे, उनको सीधे कोविड वार्ड में भेजा जाएगा। मालूम हो कि राज्य में बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल 429 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इस अवधि में कोविड-19 के 3934 नए मरीज सामने आने के साथ बिहार में इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,720 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में चार, भागलपुर में दो तथा बांका, मुंगेर, नालंदा एवं पूर्वी चंपारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 की वजह से हुई।

Live Blog

Highlights

    04:23 (IST)11 Aug 2020
    पटना में कई नए अस्पतालों को कोरोना इलाज की इजाजत

    पटना जिला प्रशासन ने 32 निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज की इजाजत दी है। लेकिन कई दिन होने के बावजूद कोरोना इलाज की राशि निर्धारित नहीं की जा सकी है। इसके साथ ही कोई गाइडलाइन भी जारी नहीं किया गया है।

    03:50 (IST)11 Aug 2020
    पटना में तीन मरीजों की गई जान

    पटना- NMCH में कोरोना संक्रमित 3 मरीज़ो की हुई मौत, जिसमे वैशाली निवासी 38 वर्षीय मरीज, पटना निवासी 76 वर्षीय मरीज और सुपौल निवासी 74 वर्षीय मरीज है शामिल, वही कोरोना पॉजिटिव 11 नए मरीज़ो को किया गया भर्ती व 16 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर। 

    22:42 (IST)10 Aug 2020
    10 दिनों में सैंपल जांच की संख्या तेजी से बढ़ी

    बिहार में पिछले 10 दिनों में सैंपल जांच की संख्या तेजी से बढ़ी है। अगस्त की बात करें तो पिछले आठ दिनों में 398106 सैंपल की जांच हुई है और 23780 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस हिसाब से हर 16 सैंपल में एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रहा है। जुलाई में 327282 सैंपल की जांच हुई थी और 40999 केस मिले थे। हर 8वां केस पॉजिटिव मिल रहा था।

    22:06 (IST)10 Aug 2020
    82,741 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं
    20:58 (IST)10 Aug 2020
    इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अररिया में 36, अरवल में 24, औरंगाबाद में 45, बाँका में 39, बेगूसराय में 171, भागलपुर में 74, भोजपुर में 83, बक्सर में 169, दरभंगा में 45, गया में 92, पूर्वी चंपारण में 141, गोपालगंज में 64, जमुई में 17, जहानाबाद में 97, कैमूर में 21, कटिहार में 14, खगड़िया में 66, किशनगंज में 54, लखीसराय में 14, मधेपुरा में 25, मधुबनी में 61, मुंगेर में 64, मुजफ्फरपुर में 114, नालंदा में 93, नवादा में 18, पटना में 402, पूर्णिया में 67, रोहतास में 87, सहरसा में 96, समस्तीपुर में 116, सारण में 113, शेखपुरा में 70, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 26, सीवान में 56, सुपौल में 67, वैशाली में 149 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए संक्रमित मिले हैं।

    20:10 (IST)10 Aug 2020
    इन जिलों से मिले नए मामले....

    पटना में 402, बेगूसराय में 171, बक्सर में 169, पूर्वी चंपारण में 141, मुजफ्फरपुर में 114,  समस्तीपुर में 116, सारण में 113, वैशाली में 149 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए संक्रमित मिले हैं।

    19:20 (IST)10 Aug 2020
    समुचित चिकित्सिया सुविधा संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए बनेगा बूथ


    कोविड-19 की जांच एवं इससे पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए संबंधित अस्पताल में उनके भर्ती होने, समुचित चिकित्सिया सुविधा संबंधित जानकारी प्रदान करने, मरीजों के उपचार की अन्य जटिलताओं को दूर कर मरीज हित में व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सभी अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर, डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर एवं डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में रिसेप्शन या 'मे आई हेल्प यू बूथ' की स्थापना कर संचालित किया जाना है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

    19:01 (IST)10 Aug 2020
    पटना- NMCH में कोरोना संक्रमित 3 मरीज़ो की मौत

    पटना- NMCH में कोरोना संक्रमित 3 मरीज़ो की हुई मौत, जिसमे वैशाली निवासी 38 वर्षीय मरीज, पटना निवासी 76 वर्षीय मरीज और सुपौल निवासी 74 वर्षीय मरीज है शामिल, वही कोरोना पॉजिटिव 11 नए मरीज़ो को किया गया भर्ती व 16 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर। 

    18:29 (IST)10 Aug 2020
    दो बहनों ने डोनेट किया प्लाज्मा

    पटना के कंकड़बाग की रहने वाली दो बहनों को कोरोना हुआ, तो दोनों ने घर में ही कोरेंटिन में रहकर कोरोना को मात दे दी। इसके बाद पटना एम्स जाकर दोनों बहनों ने अपना प्लाज्मा दान किया है। पटना एम्स में ब्लड बैंक ट्रांस्फियूजन ऑफिसर डॉ नेहा सिंह ने बताया की कंकड़बाग की दो बहनें स्निग्धा व भव्या विजय लक्ष्मी ने प्लाज्मा दान किया है।

    18:01 (IST)10 Aug 2020
    32 निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज की इजाजत

    पटना जिला प्रशासन ने 32 निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज की इजाजत दी है। लेकिन कई दिन होने के बावजूद कोरोना इलाज की राशि निर्धारित नहीं की जा सकी है। इसके साथ ही कोई गाइडलाइन भी जारी नहीं किया गया है।

    17:36 (IST)10 Aug 2020
    आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन किट से कई केंद्रों पर जांच की गयी

    गया जिले में ट्रूनेट, आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन किट से कई केंद्रों पर जांच की गयी। इस संबंध में रैपिड किट जांच के नोडल अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में रविवार को 6063 लोगों की जांच की गयी। इसमें आरटीपीसीआर से 239, ट्रूनेट से 85 व रैपिड एंटीजन किट से 5739 लोगों की जांच की गयी है।

    16:52 (IST)10 Aug 2020
    कोरोना मरीज और उनके अटेंडेंट को लगाना होगा हैंड बैंड

    बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कोरोना के मरीजों और उनके अटेंडेंट को अपनी कलाई में हैंड बैंड लगाना होगा। दोनों के हैंड बैंड के रंग अलग-अलग होंगे, ताकि कोरोना संक्रमित और अस्पताल में मौजूद रहने वाले उनके अटेंडेंट के बीच अंतर पता चल सके। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाने का निर्णय लिया है। विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इसकी शुरुआत की जाएगी। 

    16:00 (IST)10 Aug 2020
    एनएमसीएच में कोरोना से 14 लोगों की मौत

    पटना एम्स और एनएमसीएच में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें नौ लोग पटना के रहने वाले थे। इस तरह अस्पताल में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि शव को प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है।

    15:31 (IST)10 Aug 2020
    पटना में 32 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना इलाज की अनुमति लेकिन गाइडलाइन नहीं

    पटना जिला प्रशासन ने 32 निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज की इजाजत दी है। लेकिन कई दिन होने के बावजूद कोरोना इलाज की राशि निर्धारित नहीं की जा सकी है। इसके अतिरिक्त कोई गाइडलाइन भी जारी नहीं की गई है।

    14:45 (IST)10 Aug 2020
    मुजफ्फरपुर 7 घंटे एम्बुलेंस में पड़ा रहा

    मुजफ्फरपुर सरैया थाना क्षेत्र के आनंदपुर गंगौलिया गांव में, कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शव 7 घंटे तक एंबुलेंस में पड़ा रहा। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की बेटे जयपुर में होने की वजह से नहीं पहुंच पाए। काफी मशक्कत के बाद दाह संस्कार के बदले शव को जमींदोज किया गया।

    14:12 (IST)10 Aug 2020
    बिहार के टेलीमेडिसिन में रोल मॉडल बनने में मदद करेगा केंद्र

    केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने टेली मेडिसिन इ-संजीवनी सेवा की राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बिहार टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में रोल मॉडल बने इसके लिए हर संभव मदद बिहार सरकार को उपलब्ध करायी जाएगी।

    13:39 (IST)10 Aug 2020
    माइक्रोबायोलॉजी विभाग के कर्मी व तीन डॉक्टर संक्रमित

    पटना में एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक कर्मी और तीन पीजी डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में 134 सैंपलों की जांच की गई थी। इनमें नौ संक्रमित मरीज मिले हैं।

    12:37 (IST)10 Aug 2020
    बिहार के 14 जिलों में 100 से अधिक संक्रमित

    बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले पढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य के 14 जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक रही। राहत की बात है कि जांच में पॉजिटिव मिलने की दर 5 प्रतिशत के करीब है.