बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के1969 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17,923 हो गई है। नए मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले पटना से आए हैं। यहां कोरोना के 225 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मधुबनी में 116 नए मामले सामने आए हैं। पूर्णिया में 91, सारण में 47, पूर्वी चंपारण में 83, गया में 49, मुजफ्फरपुर में 76, मुंगेर में 40, किशनगंज में 93, भागलपुर में 55, भोजपुर में 54, अररिया में 176 मामले सामने आए हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे में 1803 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 123404 हो गई है। बिहार में रिकवरी दर बढ़कर 88 प्रतिशत हो गई है। सूबे में अबतक 3430124 सैंपल्स की जांच हुई है। वहीं अबतक कोरोना से 722 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा मौत राज्य की राजधानी पटना में हुई है। यहां कोरोना से 172 लोग जान गंवा चुके हैं। भागलपुर में 48, भोजपुर में 25, दरभंगा में 19, गया में 42, रोहतास में 32, समस्तीपुर में 23, वैशाली में 25, मुंगेर में 28, मुजफ्फरनगर में 28, नालंदा में 33, सारण में 25, सीतामढ़ी में 10, सिवान में 19, बेगुसराय में 22, अररिया में 10, सबसे कम मौत शिवहर में हुई है यहां कोरोना से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है।
वहीं, पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के दो हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 2,064 नए केस मिलने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 43,833 हो गई है। इस दौरान 10 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में कुल 428 लोगों की मौत हो चुकी है।
विभाग के मुताबिक राज्य में 28,149 मरीज ठीक हो चुके हैं और 15,256 एक्टिव केस हैं। इसी बीच झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ऑफिस में 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद एहतियात के तौर पर जेपीएससी कार्यालय को कल तक के लिए बंद कर दिया गया है। कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है।

Highlights
जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा मौत राज्य की राजधानी पटना में हुई है। यहां कोरोना से 172 लोग जान गंवा चुके हैं। भागलपुर में 48, भोजपुर में 25, दरभंगा में 19, गया में 42, रोहतास में 32, समस्तीपुर में 23, वैशाली में 25, मुंगेर में 28, मुजफ्फरनगर में 28, नालंदा में 33, सारण में 25, सीतामढ़ी में 10, सिवान में 19, बेगुसराय में 22, अररिया में 10, सबसे कम मौत शिवहर में हुई है यहां कोरोना से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है।
कोरोना से जान गंवाने वालों की बात करें तो बिहार की राजधानी पटना में सबसे ज्यादा मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है। यहां अबतक 166 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा भागलपुर में 48, गया में 42, नालंदा में 33, रोहतास में 32, भोजपुर में 25, वैशाली में 25 लोगों की मौत हुई है।
स्विट्जरलैंड की दवा कंपनी रॉश ने घोषणा की है कि वह सितंबर महीने के अंत तक कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए एक टेस्ट पेश करेगी। इसके जरिए सिर्फ 15 मिनट में COVID-19 का पता लगाया जा सकेगा. कंपनी ने कहा कि ये टेस्ट SARS-CoV-2 वायरस की पहचान करता है, जिसके वजह से दुनिया भर में महामारी फैली है।
राज्य के खूंटी जिले में 10 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 727 हो गई है। 38 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 583 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 189 है।
बिहार धीरे-धीरे कोरोना वायरस महामारी से उबर रहा है। प्रदेश में अबतक 1,21,601 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 15,954 है। पिछले चौबीस घंटे में 2029 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से अबतक 87.96 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 1,15,559 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है। कुल 33,02,720 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। हालांकि 1928 नए मामलों की पुष्टि भी हुई है और सबसे अधिक 298 केस पटना में मिले हैं। बिहार में कोरोना से 709 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 78,357 नए मालमों की पुष्टि हुई है और 1,045 लोगों की मौत हो गई। बुधवार (2 सितंबर, 2020) को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 37,69,524 हो गई है। इसमें 8.01,282 एक्टिव केस हैं और 29,01,909 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना से अबतक 66,33 लोगों की मौत हो चुकी है।
जरूरी नहीं जब किसी में कोरोना लक्षण दिखे तभी उसे होम क्वारंटाइन किया जाए। संक्रमित के संपर्क में आने का शक होने पर होम क्वारंटाइन किया जाता है। जरुरी नहीं कि वो पॉजिटिव हो, इसलिए साथ में कपड़े धोए जा सकते हैं। मगर सुनिश्चित करने के लिए वो निगेटिव है, टेस्ट कराना ही होगा। अगर वो पॉजिटिव आए तो उसके कपड़े अलग धोने चाहिए। संभव हो तो मरीज खुद ही अपने कपड़े और अन्य सामानों की साफ सफाई करे। सफदरंज हॉस्पिटल में डॉक्टर नीरज गुप्ता ने बातचीत में ये बात कही है।
भारत में कोरोना संक्रमण पर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर घनश्याम पांग्टेय ने बताया कि देश में कोरोना केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से रोज 70 से 75 हाजर नए केस मिल रहे हैं। हालांकि दिल्ली और मुंबई को देखें तो वहां पहले 5-6 केस रोज आ रहे थे, मगर अब ये संख्या 2-3 हजार पर आ गई है। ये इन शहरों में जुलाई में आए पीक से कम हैं। मगर अन्य राज्यों में केस बढ़ रहे हैं। अभी स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में केस बढ़ेंगे या कम होंगे। हालांकि परेशान होने की जरुरत नहीं है, देश में रिकवरी रेट बहुत अच्छा है। मगर वैज्ञानिकों का मानना है कि भारत अभी पीक नहीं आया है।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3221 नए मामले आए तथा सात और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 417 तक पहुंच गयी है। संक्रमण के नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,656 हो गयी है। राज्य के कुल 41,656 संक्रमितों में से 27,143 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 14,096 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले चौबीस घंटे में कुल 15,466 नमूनों की जांच हुई ।
अररिया में 103 नए मामले सामने आए हैं। बांका में 1, बेगूसराय में 70, भागलपुर में 86, भोजपुर में 21, बक्सर में 24, दरभंगा में 43, पूर्वी चंपारण में 58, गया में 37, गोपालगंज में 55, जमुई में 33, जेहानाबाद में 32, कैमूर में 15, कटिहार में 51, खगड़िया में 15, किशनगंज में 41, लखीसराय में 21, मधेपूरा में 52, मधुबनी में 113, मूंगेर में 28, पटना में 298, रोहतास जिले में 22, सुपौल में 77, सिवान में 27 मामले सामने आए हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1928 नए मामले सामने आए। इनमें से सबसे अधिक मामले राजधानी 298 मामले राजधानी पटना में आए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दो जिलों में 100 से अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आए। इनमें पटना में 298 और अररिया में 103 नए पॉजिटिव केस मिले। वहीं सूबे में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 700 के पार हो गया है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 709 हो गई है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को 709 पहुंच जाने के साथ इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,38,265 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं नालंदा में चार-चार तथा बक्सर, मुजफ्फरपुर, नवादा, रोहतास, सारण, शेखपुरा एवं सीतामढी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढकर 709 हो गयी।
अब तक बिहार में 582, झारखंड में 423, मध्य प्रदेश में कोविड-19 से 1,394 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजस्थान में 1,056, तेलंगाना में 836, जम्मू-कश्मीर में 703, हरियाणा में 689, ओडिशा में 492, असम में 306, केरल में 294, छत्तीसगढ़ में 277 और उत्तराखंड में 269 लोगों की मौत हुई।
बिहार में सोमवार अपराह्न 4 बजे से मंगलवार शाम 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,928 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 1,38,265 हो गये हैं।
झारखंड राज्य में अभी तक 27,180 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। फिलहाल राज्य में 14,176 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 423 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में 5 महीने के बाद मंगलवार से फिर से परिवहन सेवा शुरू हो गई है। बस सेवा शुरू होने की खबर मिलने के बाद भी यात्रियों की संख्या अभी कम है। वहीं, बस मालिकों की समस्या है कि जमशेदपुर व अन्य जगहों के लिए अभी यात्री नहीं मिल रहे हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है, जबकि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 90,024 सैम्पल की जांच हुई है। वहीं, अबतक कुल 1,19,572 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 87.70% हो गया है।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3221 नए मामले आए तथा सात और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 417 तक पहुंच गयी है।
बिहार में पिछले 24 घंटे में 2029 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 121601 हो गई है।राज्य में रिकवरी दर 87.95 प्रतिशत हो गया है।पिछले 24 घंटे में 1928 नए मामले सामने आए हैं। अबतक राज्य में कुल 3302720 सैंपल्स की जांच की गई है।
नए मामलों की बात करें तो अररिया में 103 नए मामले सामने आए हैं। बांका में 1, बेगूसराय में 70, भागलपुर में 86, भोजपुर में 21, बक्सर में 24, दरभंगा में 43, पूर्वी चंपारण में 58, गया में 37, गोपालगंज में 55, जमुई में 33, जेहानाबाद में 32, कैमूर में 15, कटिहार में 51, खगड़िया में 15, किशनगंज में 41, लखीसराय में 21, मधेपूरा में 52, मधुबनी में 113, मूंगेर में 28, पटना में 298, रोहतास जिले में 22, सुपौल में 77, सिवान में 27 मामले सामने आए हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है, जबकि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 90,024 सैम्पल की जांच हुई है। वहीं, अबतक कुल 1,19,572 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 87.70% हो गया है।
कोरोना के दौरान राज्य में अव्यवस्था को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सवाल उठाया कि लॉकडाउन लगेगा ये किसी को मालूम था क्या? शुरूआती दिनों में जरूर कुछ अव्यवस्थाएं रहीं, लेकिन 10 दिनों में सब कुछ नियंत्रित कर लिया गया।’’ गठबंधन में भाजपा कब नेतृत्व की भूमिका में आएगी, इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने प्रतिप्रश्न करते हुए कहा कि भाजपा ने बिहार की राजनीति में आज जो जगह बनाई है, वह कम थोड़े ही है।
कोरोना के दौरान राज्य में अव्यवस्था को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सवाल उठाया कि लॉकडाउन लगेगा ये किसी को मालूम था क्या? शुरूआती दिनों में जरूर कुछ अव्यवस्थाएं रहीं, लेकिन 10 दिनों में सब कुछ नियंत्रित कर लिया गया।’’ गठबंधन में भाजपा कब नेतृत्व की भूमिका में आएगी, इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने प्रतिप्रश्न करते हुए कहा कि भाजपा ने बिहार की राजनीति में आज जो जगह बनाई है, वह कम थोड़े ही है।
कोरोना संकट के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का कहना है कि बिहार में गठबंधन की राजनीति एक ‘‘वास्तविकता’’ है। मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इसके त्रिकोण हैं। इनमें से किसी को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि वह अपने बूते चुनाव जीतकर सरकार बना सकता है।
प्रदेश में 5 महीने के बाद मंगलवार से फिर से परिवहन सेवा शुरू हो गई है। बस सेवा शुरू होने की खबर मिलने के बाद भी यात्रियों की संख्या अभी कम है। वहीं, बस मालिकों की समस्या है कि जमशेदपुर व अन्य जगहों के लिए अभी यात्री नहीं मिल रहे हैं।
बिहार में कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार की तरफ से JEE-NEET परीक्षा के लिए की गई 125 सिटी बसों की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को परिवहन सचिव जिलाधिकारी पटना, एसएएसपी और अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो।
सासाराम के विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने प्रण लिया है कि जब तक से करोना समाप्त नहीं हो जाता, वो अपने पैरों में चप्पल जूता नहीं पहनेंगे। वहीं, विरोधी दल के नेता इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है चुनाव को लेकर वह इस तरह की बातें कर रहे हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बिहार सरकार मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए लाउडस्पीकर एवं अन्य माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएगी। राज्य में कोरोना संक्रमण के बावजूद लोग कोताही बरत रहे हैं।