Bihar Floor Test : बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है।नीतीश कुमार की सरकार के पक्ष में विधानसभा में 129 वोट पड़े। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमेशा पिता तुल्य माना है और उन्हें नहीं पता कि किस वजह से वह ‘महागठबंधन’ छोड़कर NDA में लौटने के लिए मजबूर हुए। विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेजस्वी ने रिकॉर्ड नौवीं बार और पांच साल के कार्यकाल के भीतर तीसरी बार शपथ लेने को लेकर भी मुख्यमंत्री पर तंज कसा और कहा कि ऐसा उदाहरण पहले कभी नहीं देखा गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने नीतीश कुमार को हमेशा ‘दशरथ’ की तरह माना। मुझे नहीं पता कि किस वजह से वह महागठबंधन को धोखा देने को मजबूर हुए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा बिहार में ‘महागठबंधन’ सरकार से डरी हुई थी… क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार फिर पलटी नहीं मारेंगे?’’
Bihar Floor Test: बिहार सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के बहिर्गमन के बीच नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े।
बिहार विधानसभा में किस पार्टी के कितने विधायक
फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जब ये लोग(कांग्रेस और RJD) साथ थे तो हमने बाकि सब लोगों को एकजुट करने के लिए यहां पर बैठक भी की… मैंने इतने दिन मेहनत की और मैं सबको एकजुट कर रहा था लेकिन कुछ हुआ?… कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था। हम बार-बार कह रहे थे कि बाकि पार्टियों को एकजुट कीजिए… हमें बाद में पता चला कि इनके(तेजस्वी यादव) पिता भी उनके(कांग्रेस) साथ हैं तब मुझे पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है और फिर मैं अपनी पुरानी जगह(NDA) पर आ गया जहां मैं बहुत पहले था…”
नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं। विपक्ष ने सदन से वॉक-आउट किया।
NDA के फ्लोर टेस्ट पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला, बहुत खुशी की बात है। कर्पूरी ठाकुर और मेरे पिता के साथ नीतीश कुमार काम कर चुके हैं। आपको तो ये पता था कि जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण बढ़ा दिया तो जनसंघ वालों ने ही कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से हटाया। आप कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हैं, फिर भी आप कहां बैठ गए। वही भाजपा और जनसंघ वाले कहते थे कि आरक्षण कहां से आएगा?”
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने तेजस्वी को आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं सरकार द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी से कहना चाहता हूं कि संगति बहुत महत्वपूर्ण चीज है। जिसके साथ में हम रहेंगे तो जरूर हमारी मानसिकता में कहीं न कहीं गड़बड़ी आ जाएगी। 2005 के पहले की स्थिति नहीं आने दूंगा।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हमेशा वंशवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी महत्वपूर्ण पद अपने पास रखे। कोई विधायक इस लायक नहीं था जिससे वह मंत्रालय दिया जाता है। जो व्यक्ति अपने को समाजवादी करते हैं उनके यह चरित्र नहीं रहा। विजय सिन्हा ने कहा कि लोगों का नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है। उन्होंने कहा, जो व्यक्ति अपने आपको समाजवादी परिवार का कहते हैं, उनका ऐसा चरित्र नहीं होता है। समाजवाद का चरित्र ऐसा नहीं होता कि कथनी और करनी में अलग हो। सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं।
Bihar floor test | "…We have resolved to make Bihar free of crime and corruption…, says Vijay Sinha, Deputy CM and BJP leader. pic.twitter.com/JgnHRCFFtd
— ANI (@ANI) February 12, 2024
तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत रत्न डील करने के लिए बना लिया है। बीजेपी के लोग किसी का सम्माननहीं करते हैं, डीलिंग करते हैं। केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए करते हैं। लालू जी की सरकार में 12 प्रतिशत, राबड़ी जी सरकार में 18 प्रतिशत हुआ। हमने उसको बढ़ाकर 75 फीसदी तक कर दिया। हम लोग सिद्धांतवादी लोग हैं, एक जगह खड़े होते हैं तो मजबूती से खड़े होते हैं।
#WATCH | Bihar Floor Test: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "I am happy that Karpoori Thakur got (Bharat Ratna)…They (BJP) have made Bharat Ratna a deal. Deal with us and we will give you Bharat Ratna…" pic.twitter.com/B4YKGqQkeW
— ANI (@ANI) February 12, 2024
नीतीश कुमार ने लगातार 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर रिकॉर्ड बनाया इसके लिए धन्यवाद। एक ही कार्यकाल में तीन बार सीएम पद की शपथ ली यह भी अपने आप में रिकॉर्ड है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का हमेशा सम्मान किया है और करेंगे। कई बार मजबूरियां रही होंगी। दशरथ की भी मजबूरियां भी कि राम को वनवास भेज दिया। आपकी भी कुछ रही होंगी।
बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और इसके खिलाफ 112 वोट पड़े। इसके बाद स्पीकर को उनके पद से हटा दिया गया।
आरजेडी के तीन विधायकों के सत्ता पक्ष के साथ बैठने पर तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मान्यता रही है कि जब तक विधानसभा में वोटिंग नहीं हो जाती है जब तक विधायक अपनी पार्टी के साथ ही बैठते हैं।
#WATCH | Patna: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "MLAs should sit on their respective seats till the end of voting, otherwise voting will be considered invalid."
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Discussion on the motion to remove the Bihar Assembly Speaker Awadh Bihari Choudhary is… https://t.co/PhzclLif1k pic.twitter.com/Uc2G42RWaQ
फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। आरजेडी के विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी ने पाला बदल लिया है। वह विधानसभा में सत्ता पक्ष के साथ बैठे हैं। इसके अलावा आरजेडी विधायक प्रह्लाद यादव ने भी पाला बदल लिया है। इससे फ्लोर टेस्ट के दौरान क्रॉस वोटिंग तय मानी जा रही है।
#WATCH | RJD MLAs Chetan Anand, Neelam Devi
— ANI (@ANI) February 12, 2024
and Prahlad Yadav sit on the government side in the Bihar Assembly in Patna.
Floor Test of CM Nitish Kumar's government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/JhIlNiaiNR
बिहार के स्पीकर अवध बिहारी ने अपना पद छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे पद से हटाने की तैयारी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सदन की आगे की कार्यवाही अब डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी चलाएंगे।
बिहार विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने कहा कि अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में मैंने सभी दलों को साथ लेकर चलने का काम किया है।
आरजडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमारे दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी को सचेतक के कमरे में बैठाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों को धमकी दी गई है और उन्हें डराया-धमकाया गया है। ये कैसी ये कैसी ट्रेडिंग है।
#WATCH | RJD Spokesperson Shakti Singh Yadav says, "Two MLAs Chetan Anand & Neelam Devi have been made to sit on the side of JDU's whip. They were given threats and whatnot…What kind of trading is this…" pic.twitter.com/LHBzdFF3Wl
— ANI (@ANI) February 12, 2024
बिहार में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर का अभिभाषण खत्म हो गया है। थोड़ी देर में फ्लोर टेस्ट किया जाएगा। इससे पहले स्पीकर को हटाने की कार्यवाही भी की जा सकती है। इसे लेकर थोड़ी देर में फैसला लिया जाएगा।
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पटना में कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने कुछ आरजेडी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।
#WATCH | RJD workers protest against the Bihar government in Patna. The protestors were later detained by Police.
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Floor Test of CM Nitish Kumar's government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/pkl3CJ0ARV
फ्लोर टेस्ट से पहले कई नेता अभी भी विधानसभा नहीं पहुंच पाए हैं। जानकारी के मुताबिक आरजेडी विधायक नीलम देवी और चेतन आनंद, जेडीयू विधायक संजीव कुमार और बीमा भारती वहीं बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा और मिश्री लाल अभी नहीं पहुंचे हैं।
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर का अभिभाषण शुरू हो गया है। अभिभाषण के बाद स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
#WATCH | Bihar Governor Rajendra Arlekar addresses the State Assembly
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Floor Test of CM Nitish Kumar's government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/uE1jWBIdmr
बिहार में विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। स्पीकर और आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद फ्लोर टेस्ट किया जाएगा।
#WATCH | Bihar Assembly Speaker and RJD leader Awadh Bihari Choudhary addresses the State Assembly
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Floor Test of CM Nitish Kumar's government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/K8QJzZtjbY
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी विधानसभा पहुंचे गए हैं। उनके साथ बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और जीतनराम मांझी के बीच फिलहाल सबकुछ ठीक है।
#WATCH | Former Bihar CM and Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi arrives at the Bihar Assembly in Patna, ahead of the floor test. pic.twitter.com/YoijXoAbjI
— ANI (@ANI) February 12, 2024
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विधानसभा पहुंच गए हैं। तेजस्वी यादव के बिहार में खेला होने के बयान पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि खेला हो गया है। बच्चे (तेजस्वी) को खिलौना मिल गया है।
#WATCH | Bihar Deputy CMs Samrat Choudhary & Vijay Kumar Sinha arrive at the State Assembly in Patna.
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Deputy CM Samrat Choudhary says, "Khela ho gaya…" pic.twitter.com/9gU11G3r1o
फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। उनके साथ एनडीए के कई नेता मौजूद हैं। इसके अलावा एनडीए के नेताओं का विधानसभा पहुंचना जारी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी विधानसभा पहुंच गए हैं।
#WATCH | Patna: Bihar CM and JDU national president Nitish Kumar arrives at the Bihar Assembly in Patna, ahead of the floor test of his government today. pic.twitter.com/DmC4bnREqQ
— ANI (@ANI) February 12, 2024
बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज सिर्फ दो चीजें होंगी। स्पीकर को खुद ही पद छोड़ देना चाहिए, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार बहुमत परीक्षण जीत जाएगी। हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं।
#WATCH | Patna: Bihar Minister and JDU leader Vijay Kumar Chaudhary says, "Today only two things will happen. The Speaker should step down on his own, otherwise, he will be removed and secondly, the government will win the majority test… All our MLAs are in touch with us." pic.twitter.com/OZsTBhgmOb
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Bihar Floor Test LIVE: फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पहुंचीं।
#WATCH | Bihar former CM Rabri Devi arrives at the residence of former Deputy CM Tejashwi Yadav, in Patna. pic.twitter.com/OpdurKbHlA
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Bihar Floor Test LIVE: बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, “आज सिर्फ दो चीजें होंगी…स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी…हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं…”
Bihar Floor Test LIVE: बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में बिहार विधानसभा पहुंचे।
Bihar Floor Test LIVE: पटना SSP राजीव मिश्रा ने कहा, “आज विधानसभा सत्र को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज सत्र का पहला दिन है…सदन के अंदर जो कुछ भी होता है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है…”
Bihar Floor Test LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार विधानसभा में सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए हैं।
Bihar Floor Test LIVE: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं…आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जाएगा…चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा…सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो इस सरकार को हटाना होगा…”
Bihar Floor Test LIVE: आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार वेंटिलेटर पर है। वो कुछ घंटे की मेहमान है।
#WATCH | On Bihar floor test, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "Satya pareshan ho sakta hai lekin parajit nahi…In a few hours, everything will be known…Democracy will triumph. All the MLAs have made a resolution to save Bihar & its future and for that, the current… pic.twitter.com/yAYg4krgy5
— ANI (@ANI) February 12, 2024
Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट के पहले पटना में रविवार की देर रात तक हलचल जारी रही. किसी होटल में बीजेपी के विधायक दिखे तो कहीं जेडीयू और राजद के विधायकों को स्थिर किया गया था. इस बीच जब रात के करीब 10:00 बजे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंची तो माहौल अचानक से गरमा गया।