Bihar Floor Test : बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है।नीतीश कुमार की सरकार के पक्ष में विधानसभा में 129 वोट पड़े। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमेशा पिता तुल्य माना है और उन्हें नहीं पता कि किस वजह से वह ‘महागठबंधन’ छोड़कर NDA में लौटने के लिए मजबूर हुए। विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेजस्वी ने रिकॉर्ड नौवीं बार और पांच साल के कार्यकाल के भीतर तीसरी बार शपथ लेने को लेकर भी मुख्यमंत्री पर तंज कसा और कहा कि ऐसा उदाहरण पहले कभी नहीं देखा गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने नीतीश कुमार को हमेशा ‘दशरथ’ की तरह माना। मुझे नहीं पता कि किस वजह से वह महागठबंधन को धोखा देने को मजबूर हुए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा बिहार में ‘महागठबंधन’ सरकार से डरी हुई थी… क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार फिर पलटी नहीं मारेंगे?’’
Bihar Floor Test: बिहार सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के बहिर्गमन के बीच नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े।
बिहार विधानसभा में किस पार्टी के कितने विधायक

फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जब ये लोग(कांग्रेस और RJD) साथ थे तो हमने बाकि सब लोगों को एकजुट करने के लिए यहां पर बैठक भी की... मैंने इतने दिन मेहनत की और मैं सबको एकजुट कर रहा था लेकिन कुछ हुआ?... कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था। हम बार-बार कह रहे थे कि बाकि पार्टियों को एकजुट कीजिए... हमें बाद में पता चला कि इनके(तेजस्वी यादव) पिता भी उनके(कांग्रेस) साथ हैं तब मुझे पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है और फिर मैं अपनी पुरानी जगह(NDA) पर आ गया जहां मैं बहुत पहले था..."
नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं। विपक्ष ने सदन से वॉक-आउट किया।
NDA के फ्लोर टेस्ट पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला, बहुत खुशी की बात है। कर्पूरी ठाकुर और मेरे पिता के साथ नीतीश कुमार काम कर चुके हैं। आपको तो ये पता था कि जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण बढ़ा दिया तो जनसंघ वालों ने ही कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से हटाया। आप कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हैं, फिर भी आप कहां बैठ गए। वही भाजपा और जनसंघ वाले कहते थे कि आरक्षण कहां से आएगा?"
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने तेजस्वी को आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं सरकार द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी से कहना चाहता हूं कि संगति बहुत महत्वपूर्ण चीज है। जिसके साथ में हम रहेंगे तो जरूर हमारी मानसिकता में कहीं न कहीं गड़बड़ी आ जाएगी। 2005 के पहले की स्थिति नहीं आने दूंगा।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हमेशा वंशवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी महत्वपूर्ण पद अपने पास रखे। कोई विधायक इस लायक नहीं था जिससे वह मंत्रालय दिया जाता है। जो व्यक्ति अपने को समाजवादी करते हैं उनके यह चरित्र नहीं रहा। विजय सिन्हा ने कहा कि लोगों का नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है। उन्होंने कहा, जो व्यक्ति अपने आपको समाजवादी परिवार का कहते हैं, उनका ऐसा चरित्र नहीं होता है। समाजवाद का चरित्र ऐसा नहीं होता कि कथनी और करनी में अलग हो। सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत रत्न डील करने के लिए बना लिया है। बीजेपी के लोग किसी का सम्माननहीं करते हैं, डीलिंग करते हैं। केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए करते हैं। लालू जी की सरकार में 12 प्रतिशत, राबड़ी जी सरकार में 18 प्रतिशत हुआ। हमने उसको बढ़ाकर 75 फीसदी तक कर दिया। हम लोग सिद्धांतवादी लोग हैं, एक जगह खड़े होते हैं तो मजबूती से खड़े होते हैं।
नीतीश कुमार ने लगातार 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर रिकॉर्ड बनाया इसके लिए धन्यवाद। एक ही कार्यकाल में तीन बार सीएम पद की शपथ ली यह भी अपने आप में रिकॉर्ड है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का हमेशा सम्मान किया है और करेंगे। कई बार मजबूरियां रही होंगी। दशरथ की भी मजबूरियां भी कि राम को वनवास भेज दिया। आपकी भी कुछ रही होंगी।
बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और इसके खिलाफ 112 वोट पड़े। इसके बाद स्पीकर को उनके पद से हटा दिया गया।
आरजेडी के तीन विधायकों के सत्ता पक्ष के साथ बैठने पर तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मान्यता रही है कि जब तक विधानसभा में वोटिंग नहीं हो जाती है जब तक विधायक अपनी पार्टी के साथ ही बैठते हैं।
फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। आरजेडी के विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी ने पाला बदल लिया है। वह विधानसभा में सत्ता पक्ष के साथ बैठे हैं। इसके अलावा आरजेडी विधायक प्रह्लाद यादव ने भी पाला बदल लिया है। इससे फ्लोर टेस्ट के दौरान क्रॉस वोटिंग तय मानी जा रही है।
बिहार के स्पीकर अवध बिहारी ने अपना पद छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे पद से हटाने की तैयारी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सदन की आगे की कार्यवाही अब डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी चलाएंगे।
बिहार विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने कहा कि अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में मैंने सभी दलों को साथ लेकर चलने का काम किया है।
आरजडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमारे दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी को सचेतक के कमरे में बैठाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों को धमकी दी गई है और उन्हें डराया-धमकाया गया है। ये कैसी ये कैसी ट्रेडिंग है।
बिहार में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर का अभिभाषण खत्म हो गया है। थोड़ी देर में फ्लोर टेस्ट किया जाएगा। इससे पहले स्पीकर को हटाने की कार्यवाही भी की जा सकती है। इसे लेकर थोड़ी देर में फैसला लिया जाएगा।
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पटना में कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने कुछ आरजेडी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।
फ्लोर टेस्ट से पहले कई नेता अभी भी विधानसभा नहीं पहुंच पाए हैं। जानकारी के मुताबिक आरजेडी विधायक नीलम देवी और चेतन आनंद, जेडीयू विधायक संजीव कुमार और बीमा भारती वहीं बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा और मिश्री लाल अभी नहीं पहुंचे हैं।
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर का अभिभाषण शुरू हो गया है। अभिभाषण के बाद स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बिहार में विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। स्पीकर और आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद फ्लोर टेस्ट किया जाएगा।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी विधानसभा पहुंचे गए हैं। उनके साथ बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और जीतनराम मांझी के बीच फिलहाल सबकुछ ठीक है।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विधानसभा पहुंच गए हैं। तेजस्वी यादव के बिहार में खेला होने के बयान पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि खेला हो गया है। बच्चे (तेजस्वी) को खिलौना मिल गया है।
फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। उनके साथ एनडीए के कई नेता मौजूद हैं। इसके अलावा एनडीए के नेताओं का विधानसभा पहुंचना जारी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी विधानसभा पहुंच गए हैं।
बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज सिर्फ दो चीजें होंगी। स्पीकर को खुद ही पद छोड़ देना चाहिए, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार बहुमत परीक्षण जीत जाएगी। हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं।
Bihar Floor Test LIVE: बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज सिर्फ दो चीजें होंगी...स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी...हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं..."
Bihar Floor Test LIVE: बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में बिहार विधानसभा पहुंचे।
Bihar Floor Test LIVE: पटना SSP राजीव मिश्रा ने कहा, "आज विधानसभा सत्र को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज सत्र का पहला दिन है...सदन के अंदर जो कुछ भी होता है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है..."
Bihar Floor Test LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार विधानसभा में सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए हैं।
Bihar Floor Test LIVE: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं...आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जाएगा...चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा...सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो इस सरकार को हटाना होगा..."
Bihar Floor Test LIVE: आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार वेंटिलेटर पर है। वो कुछ घंटे की मेहमान है।
Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट के पहले पटना में रविवार की देर रात तक हलचल जारी रही. किसी होटल में बीजेपी के विधायक दिखे तो कहीं जेडीयू और राजद के विधायकों को स्थिर किया गया था. इस बीच जब रात के करीब 10:00 बजे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंची तो माहौल अचानक से गरमा गया।