Bihar Firing: बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) जिले के एक गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग में पांच महिलाओं को गोली लगी। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

फायरिंग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बिहार के बेतिया (Bettiah) एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा और सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे मौके पर पहुंचे। घटना नौतन प्रखंड के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नकटी पटेरवा गांव (Nakti Patwara village) की है। जहां पर्चाधारी जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घायलों के परिजनों की मानें तो 1985 में सरकार द्वारा अनुदान में जमीन दिया गया था। इसके बाद मामला अदालत में चला गया। कोर्ट ने 2004 में जमीन पर रोक लगा दी है। जिसमें एक पक्ष का कहना है कि उसके पक्ष में कोर्ट ने फैसला दिया है।

विरोध करने पर महिलाओं पर की गई फायरिंग

उसके बावजूद भी दूसरे पक्ष के नकटी पटेरवा गांव (Nakti Patwara village) निवासी शीशीर दुबे जबरन उस जमीन पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और जमीन जोतने लगे। पुलिस ने कहा कि जब पहले पक्ष की महिलाएं विरोध करने के लिए बाहर आईं तो दूसरे पक्ष के शीशीर दुबे के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई। जिसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र नकटी पटेरवा गांव निवासी चंदा देवी, बबिता देवी, शनिखा देवी, मंजू देवी, अमृता देवी को गोली लगी। घायल महिलाओं को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

फायरिंग करने वाले शख्स की हुई पहचान

बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पर्चाधारी जमीन को लेकर फायरिंग हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आखिर किसकी जमीन है? फायरिंग के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं जिसने फायरिंग की है। उस आरोपी शख्स की पहचान हो गई हैं। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि फायरिंग करने वाले का बंदूक जब्त की जाएगी। घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।