बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम लिया है। बिहार की राजधानी पटना के बापू भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मनीष कश्यप ने जन सुराज की सदस्यता ली। प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप को पार्टी में शामिल कराया। इसके बाद प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मनीष कश्यप जन सुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं बल्कि वह बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं।

‘मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं’

प्रशांत किशोर ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं, भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी सूझ-बूझ से अपनी पहचान बनाई है। बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं। जनसुराज वो व्यवस्था है जो हर उस युवा या व्यक्ति को अवसर देती है जो बिहार के लिए कुछ करना चाहता है। यदि वे जनसुराज के साथ जुड़े हैं तो मैं उनकी बड़ी भूमिका देखता हूं कि आगे जाकर वे बिहार के इस बदलाव अभियान में अपनी बड़ी भूमिका अदा करेंगे।” मनुष्य कश्यप को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की चाहत रखने वाले सभी लोगों को एक साथ आना चाहिए।

अगला पांच साल आपका होगा- मनीष

जन सुराज की सदस्यता लेने के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि मैं 13 महीने तक बीजेपी में रहा लेकिन इस बार बिहार के भाग्य बदलने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि अगला पांच साल आपका होगा और इसकी हकीकत आप सभी को पता है। मनीष कश्यप ने दावा किया कि बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है और अगर आप सुरक्षा चाहते हैं तो जन सुराज की सरकार बनाए।

बिहार में राहुल गांधी के साथ चक्का जाम करने की बात क्यों कर रहे तेजस्वी यादव?

विवादों में भी रहते हैं मनीष

मनीष कश्यप काफी विवादों में भी रहते हैं। हाल ही में पीएमसीएच में मनीष कश्यप की डॉक्टरो के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। मनीष कश्यप ने आरोप लगाया था कि उन्हें डॉक्टरों ने पीटा है। मनीष कश्यप के कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं।

लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि मनीष कश्यप पहले भी विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मनीष कश्यप ने चनपटिया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। हालांकि वह तीसरे नंबर पर रहे थे। इस सीट से बीजेपी के उमाशंकर सिंह ने जीत दर्ज की थी। माना जा रहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मनीष कश्यप चनपटिया सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।