Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: यूपी की सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनडीए में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग होती है तो राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनी है। एनडीए के सहयोगी होने के बाद राजभर का ये बयान लोगों को हैरान कर रहा है।
कुशीनगर में सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने एक दिन गूगल पर देखा तो ये देखने को मिला कि जब भी ज्यादा वोटिंग हुई है तो आरजेडी की सरकार बनी है। जहां भी 60 के ऊपर गया है आंकड़ा तो आरजेडी की सरकार बनी है। वहां पर बहुत घाचपेच है। बिहार में घाचपेच इस नाते है कि ओवैसी भी आरजेडी के खिलाफ हैं और वहां पर प्रशांत किशोर भी सब के खिलाफ हैं। कोई भी आश्वसत नहीं है। चाहे कोई कितना कुछ भी कह ले, जनता को जो मन मिजाज है, वो एकदम चुपचाप है। कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है। नेता लोग चाहे कुछ भी कह लें, वो तो एक ही दिन में सरकार गिरा देते हैं और एक ही दिन में बना लेते हैं। जनता ही असली मालिक है।”
ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री: 21 महीने की कुर्सी, 21 साल की गूंज
बिहार चुनाव के पहले फेज में कितनी वोटिंग हुई?
बिहार चुनाव के पहले फेज में चुनाव आयोग के अनुसार, 18 जिलों की 121 सीटों पर 65.08% मतदान हुआ था। यह आंकड़ा एक नया रिकॉर्ड है, जो पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मुकाबले काफी ज्यादा है। वोटिंग का सबसे ज्यादा उत्साह मुजफ्फरपुर जिले में देखने को मिला है। यहां पर 71.81 फीसदी लोगों ने वोट डाला। वहीं, पटना में 59.02 फीसदी मतदान हुआ। यूपी से सटे जिलों में उनके राजभर (ओबीसी समुदाय) वोटों की संख्या अच्छी खासी है। अगर वह राज्य में राजभर मतदाताओं को अपने पाले में लाने में सफल हो जाते है तो इससे बिहार में एनडीए को नुकसान हो सकता है।
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर क्या बोले ओपी राजभर
सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने बागेश्वर धाम के हिंदू संत धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिल्ली से वृंदावन तक की गई पदयात्रा की भी कड़ी आलोचना की और कहा कि आजकल ये संत राजनीति में शामिल होने के इरादे से नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”वे भी साक्षी महाराज और चिन्मयानंद की तरह सांसद बन जाएंगे, जब वे प्रसिद्ध हो जाएंगे और किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो जाएंगे।”
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों पर वोटिंग आज
