बिहार चुनाव से पहले सरकार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई बड़े नेताओं की सुरक्षा बढ़ायी गयी है। इस लिस्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को शामिल किया गया है। सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार पप्पू यादव को Y प्लस सुरक्षा दी गई है।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को जहां जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही बिहार सरकार ने कुछ अन्य नेताओं की सुरक्षा में भी बदलाव किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जेडीयू के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार को शामिल किया गया है। नीरज कुमार को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

बीजेपी सांसद और जेडीयू विधायक की सुरक्षा बढ़ी

सरकार ने अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह की सुरक्षा में बदलाव किया है सरकार ने उन्हें भी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। इसके साथ ही बाढ़ के जेडीयू विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू की भी सुरक्षा सरकार ने बढ़ा दी है। सरकार ने ज्ञानू को भी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है।

आर्टिकल 370 की समाप्ति के बाद अभी तक नहीं भरी गई राज्यसभा की सीट, लगातार दूसरी बार उपराष्ट्रपति के चुनाव में जेके की संख्या की शून्य

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव काफी समय से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कई बार कहा भी था कि उनके जान को खतरा है। लॉरेंश बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर धमकी मिलने की बात सामने आने के बाद से ही पप्पू यादव केंद्र और राज्य सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सुरक्षा को लेकर पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा था और सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी। अब पप्पू यादव को Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है। अब उनके सुरक्षा दस्ते में 8 से 11 सुरक्षकर्मी रहेंगे।

सूत्रों का कहना है कि बिहार सरकार के गृह विभाग को मिली खुफिया रिपोर्ट के अनुसार ये सुरक्षा बढ़ाई गई है। दरअसल बिहार में आगामी विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में चुनावी मौसम में नेताओं की जनसभाएं और यात्राओं के दौरान उनकी जान का जोखिम बना रहता है। इस बात को भी ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है।