असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बिहार के सीवान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि बिहार के सीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब जीतते हैं तो यह ‘हिंदुओं की हार’ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का नाम ओसमा बिन लादेन के नाम से मिलता है।

शहाबुद्दीन ने हत्याओं का रिकॉर्ड बनाया- हिमंता

हिमंता बिस्वा सरमा ने रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में कहा, “जब मैं रघुनाथपुर आ रहा था तो मुझे लगा कि यह वह भूमि है जो भगवान राम और माता सीता की स्मृति जुड़ी है। लेकिन यहां आकर पता चला कि इस क्षेत्र में एक ओसामा भी है। इनके पिता शहाबुद्दीन ने हत्याओं का रिकॉर्ड बनाया था। संभव है कि यह बचपन में खिलौनों से नहीं बल्कि एके-47 से खेला हो। अगर ऐसा ‘ओसामा’ रघुनाथपुर से जीतता है तो यह हिंदुओं की हार होगी।”

कामाख्या मंदिर के द्वार पर बैठकर इस सीट के नतीजे देखूंगा- सरमा

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं 14 नवंबर को असम के कामाख्या मंदिर के द्वार पर बैठकर इस सीट के नतीजे देखूंगा। मुझे भरोसा है कि आप लोग ओसामा को उसी तरह पराजित करेंगे जैसे आपने लोकसभा चुनाव में उनकी मां हीना शहाब को हराया था। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह एक ऐसे राज्य के मुख्यमंत्री हैं जहां 40 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है और उनमें से बड़ी संख्या घुसपैठियों की है। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

कौन हैं बिहार के सबसे अमीर उम्मीदवार गुड्डू पटेल, 373 करोड़ की जायदाद के हैं मालिक

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मुझे बताया गया कि घुसपैठिए एक लाख एकड़ भूमि पर कब्जा किए हुए हैं। मुझे गर्व है कि मैंने 50 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई। ये घुसपैठिए हमारी महिलाओं के लिए भी खतरा हैं। कांग्रेस सरकार मदरसों के शिक्षकों के वेतन का खर्च उठा रही थी, मैंने इसे बंद कर दिया। सरकार का काम डॉक्टर और इंजीनियर तैयार करना है, मुल्ला नहीं। इस महीने के अंत तक मैं एक ऐसा कानून लाने जा रहा हूं जिसके तहत तीन या चार बार शादी करने वालों को जेल भेजा जाएगा। मैं यह दुकान बंद करने वाला हूं।”

‘नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन को वोट दें’

हिमंता बिस्वा सरमा ने लोगों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन को वोट दें और ‘तेजस्वी-ओसामा की जोड़ी’ से दूर रहें। हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद देशभर में हिंदू जाग चुके हैं। उन्होंने कहा, “जागृत हिंदुओं ने अयोध्या में बाबर और औरंगजेब की विरासत को पराजित कर भगवान राम के मंदिर का निर्माण कराया। अब वे ओसामा को भी पराजित करेंगे। विपक्षी दल घुसपैठियों का संरक्षण कर रहे हैं और राष्ट्रहित के खिलाफ खड़े हैं।”