आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को घर और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी बनाई और महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच तेज प्रताप यादव की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तेज प्रताप यादव को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि घर से भले निकाल दिया है, लेकिन बेटा दिल में है।

तेज प्रताप दिल में है- राबड़ी देवी

समाचार चैनल एबीपी न्यूज से राबड़ी देवी बात कर रही थीं। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि आपके दो बेटे अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, घर में ही लड़ाई है, इसको लेकर आप क्या कहेंगी? इसके जवाब में राबड़ी देवी ने कहा, “मां से तो बेटा है मन से थोड़ी निकला है पार्टी या घर से लोग निकाल दिया है दिल से थोड़ी निकला है, ठीक है लड़ रहा है।”

क्या तेज प्रताप के प्रचार में जाएंगी रबड़ी देवी?

इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि क्या आप तेज प्रताप यादव का प्रचार करने जाएंगी? इसके जवाब में राबड़ी देवी ने कहा, “नहीं प्रचार करने नहीं जाएंगे, लेकिन मन में है, दिल में है वो। वो अपना अलग लड़ रहा है। उसको भी हक है पूरा बिहार घूमने का। उसको कौन छीन लेगा? वह जीते… अपने पैर पर खड़ा हो रहा है।”

‘तेजस्वी को सत्ता मिली तो हत्या, अपहरण और रंगदारी के तीन नए मंत्रालय बनेंगे…’, अमित शाह का जोरदार हमला

रोहिणी आचार्य ने भी की थी तेज प्रताप यादव की जीत की कामना

इससे पहले शनिवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप यादव की जीत की कामना की थी। राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव के लिए रोहिणी आचार्य ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान मीडिया ने उनसे तेज प्रताप यादव को लेकर भी सवाल पूछा। इस पर रोहिणी आचार्य ने कहा, “वह भी मेरा भाई है और बड़ी बहन होने के नाते मैं उसे भी जीत का आशीर्वाद देती हूं। अपने भाई को बहन हमेशा खुश ही देखना चाहती है।”

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के सलाहकार और सांसद संजय यादव पर अपने खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था। तेज प्रताप यादव ही नहीं बल्कि रोहिणी आचार्य भी संजय यादव से नाराज बताई जाती हैं। हालांकि इसको लेकर रोहिणी आचार्य ने खुद कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।