बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव हाल में अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिलने के लिए रिम्स में पहुंचे। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दरअसल बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पिता और पुत्र की ये मुलाकात खासी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
दोनों की इस मुलाकात में चुनाव के दौरान महागठबंधन को एकजुट रखने, सीएम नीतीश के खिलाफ आक्रमक चुनावी अभियान पर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि करीब एक घंटे की इस मुलाकात में वरिष्ठ पार्टी नेता रघुवंस प्रसाद सिंह की नाराजगी को लेकर भी चर्चा की गई। पिता से मुलाकात के बाद तेज प्रताप भी कह चुके हैं कि उनसे कोई नाराजगी नहीं है। बकौल तेज प्रताप, रघुवंश पार्टी के बड़े नेता और हमारे चाचा है। उनकी नाराजगी मीडिया द्वारा उड़ाई गई सिर्फ अफवाह है।
इधर लालू यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव शनिवार (29 अगस्त, 2020) को रात को बड़े भाई तेज प्रताप के घर डिनर के लिए पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान दोनों भाईयों में बिहार चुनाव को लेकर चर्चा हुई। डिनर के वक्त दोनों के अलावा लालू यादव के दामाद और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। यहां तेज प्रताप ने पिता का संदेश परिवार के सदस्यों को सुनाया। इधर लालू यादव और तेज प्रताप की मुलाकात के बाद पुलिस ने कोविड-19 नियमों के विरुद्ध उनके होटल में ठहरने के मामले में केस दर्ज किया है।
PM Modi Mann Ki Baat LIVE Updates
राजधानी रांची के एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने कुछ सहयोगियों के साथ ‘कैपिटल रेजिडेन्सी’ होटल में ठहरे थे जिसकी शिकायत इलाके के क्षेत्राधिकारी ने पुलिस में की। दूसरी तरफ लालू यादव से मुलाकात के बाद दोनों भाईयों की बैठक पर सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहें हैं।
आलोक @AlokSin90059792 लिखते हैं, ‘इस चुनाव में लालू किचेन कैबिनेट भी समाप्त हो जाएगा। वैसे नीतीश कुमार, सुशील मोदी, रामविलास, चिराग, जीतनराम मांझी, पप्पू यादव ये भी भ्रष्ट और सत्ता लोभी हैं। बिहार में नया बहार चाहिए। बिहार में नया बदलाव चाहिए केजरीवाल की आप आदमी पार्टी भी नहीं। नया समाधान। सुरुचि @Suruchi97171733 लिखती हैं, ‘बहुत अच्छी जानकारी दी है, मगर हमें इसकी जरुरत नहीं।’ एक यूजर @HeyNalanda लिखते हैं, ‘मतलब कुछ भी….’ सुब्रत कुमार @kumarspaw लिखते हैं, ‘ये एक परिवार की पार्टी है।’
वहीं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शनिवार को आरोप लगाया कि वह बाढ़ और कोविड-19 महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। राजद के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया, ‘नीतीश का एक अजीबोगरीब नुस्ख़ा है सभी समस्याओं को- भगवान भरोसे छोड़ दो, चाहे वह बाढ़ हो या कोविड-19 अब धीरे-धीरे अपने-आप खत्म हो जाएंगी।’