बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ महागठबंधन ने वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में हुआ। इस दौरान महागठबंधन ने एक बड़े मार्च का आयोजन किया। कुछ दिन पहले वोटर अधिकार यात्रा के दौरान ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की थी।

पप्पू यादव एक खुली जीप पर सवार थे और उस पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इस दौरान पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को जननायक बताया था। लेकिन मंगलवार को पप्पू यादव को बदले बदले से नजर आए। उन्होंने समाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा कि 1 सितंबर को पटना में मार्च के दौरान आरजेडी के 10 फ़ीसदी लोग भी नहीं थे।

पटना मार्च के दौरान आरजेडी के 10 फ़ीसदी लोग भी नहीं थे- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन के सहयोगी दलों की भूमिका पटना के मार्च में कम थी, क्योंकि हमारे नेता राहुल गांधी इस मार्च में आ रहे थे इसलिए कांग्रेस की भूमिका इसमें अधिक थी। पप्पू यादव ने कहा कि पटना के युवाओं ने खुद इस मार्च में हिस्सा लिया। पप्पू यादव के अनुसार, “मार्च में 10 फीसदी भी आरजेडी के लोग शामिल नहीं थे। माले और वीआईपी के कुछ कार्यकर्ता थे। कांग्रेस तो चाहती थी कि गांधी मैदान में एक बड़ी रैली हो, लेकिन गठबंधन में सबको लेकर चलना होता है।”

‘ये हमारे जननायक…’, जब पप्पू यादव ने की तेजस्वी की तारीफ, क्या राहुल गांधी ने करा दी सुलह?

पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के साथ अपने संबंधों पर बात की। उन्होंने कहा कि शिकायतें और आरोप प्रत्यारोप सब बेमानी है, राजनीतिक प्रतिस्पर्धा तो परिवारों में भी हमेशा से रहा है। उन्होंने कहा कि माधवराव सिंधिया की मां और उनके बेटे की पार्टी अलग-अलग थी, तो क्या उनके निजी रिश्ते खराब थे? पप्पू यादव ने कहा कि लालू परिवार से मेरा पुराना संबंध है. तेजस्वी यादव को लेकर पप्पू ने कहा कि उनका दृष्टिकोण अलग है और मेरा भी अलग है, लेकिन महागठबंधन के स्वाभाविक रिश्तों के अनुरूप हम साथ-साथ चले हैं।

पप्पू ने तेजस्वी को बताया जननायक

बता दें कि 24 अगस्त को लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी की मौजूदगी में अपने भाषण की शुरुआत तेजस्वी यादव की तारीफ से की थी। उन्होंने कहा था कि बिहार की असली उम्मीद और लगातार संघर्ष करने वाले नेता तेजस्वी यादव हैं। पप्पू ने तेजस्वी को ‘जननायक’ करार दिया और उन्हें बिहार की जनता का असली नेता बताया। पप्पू यादव का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।