बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नालंदा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में सरकार नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं। सरकार मोदी जी, अमित शाह और नागपुर चलाते लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर नालंदा को एक फिर शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाया जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा, “दो भारत हैं, एक अडानी, अंबानी और मोदी का और दूसरा भारत आपका और मेरा है। इस दूसरे भारत में आप कुछ भी कर लें, आपको रोजगार नहीं मिलेगा क्योंकि पीएम मोदी चाहते हैं कि अडानी और अंबानी जैसे लोग बिहार के लोगों को चीन के उत्पाद बेचें।” राहुल ने कहा, “बिहार के अस्पतालों में लोग जीने नहीं, मरने जाते हैं। ये है आपकी सरकार की सच्चाई।”
उन्होंने नालंदा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि बिहार में सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और ‘नागपुर’ (आरएसएस) चला रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर नालंदा को एक फिर शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनाया जाएगा।
पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने पूछा- राहुल गांधी को छठ के बारे में कुछ पता है, कभी किए हैं
नरेंद्र मोदी के हाथ में नीतीश जी का रिमोट कंट्रोल- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने फिर से यह दावा किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी के हाथ में नीतीश जी का रिमोट कंट्रोल है। वह जो बटन दबाते हैं, वही चैनल नीतीश चालू कर देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार जी सरकार नहीं चला रहे हैं। सरकार मोदी जी, अमित शाह और नागपुर चलाते हैं।’’ राहुल गांधी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे बिहार के ईमानदार और मेहनती युवाओं को नुकसान होता है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘क्या आप चाहते हैं कि बिहार देश के लिए मजदूर पैदा करने वाला बने? ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें नालंदा विश्वविद्यालय वाला बिहार चाहिए जब पूरी दुनिया के लोग शिक्षा के लिए बिहार आते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि एक ऐसा दिन आए जब फोन के पीछे ‘मेड इन बिहार’ और ‘मेड इन नालंदा’ लिखा हो। हम चाहते हैं कि चीन के युवा ‘मेड इन बिहार’ का फोन और टी-शर्ट खरीदें।’
राहुल गांधी ने कहा कि दो तरह का हिंदुस्तान है
राहुल ने यह दावा फिर किया कि छठ पूजा के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के लिए यमुना के निकट साफ पानी का एक तलाब बनाया गया था। कांग्रेस ने कहा, ‘‘अमित शाह कहते हैं कि बिहार में उद्योग के लिए जमीन नहीं है लेकिन अडाणी को एक रुपये में जमीन मिल जाती है।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘दो तरह का हिंदुस्तान है। एक हिंदुस्तान बड़े उद्योगपतियों का है और दूसरा दलितों, अति पिछड़ों, पिछड़ों और गरीबों का है।’’ उन्होंने दावा किया कि देश में सरकारी संपत्तियों को अंबानी और अडाणी के हवाले कर दिया गया है।
पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर की ‘भविष्यवाणी’
(भाषा के इनपुट के साथ)
