साइकिल से बिहार जा रहे एक युवक की कार से टक्कर लगने के बाद मौत हो गयी। उत्तर प्रदेश के पुलिस आयुक्त (दक्षिण) रईस अख्तर ने सोमवार को बताया कि 26 वर्षीय एक युवक शनिवार को साइकिल से दिल्ली से बिहार जाने के लिए निकला था तभी शहीद पथ पर एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। युवक की पहचान सगीर अंसारी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सगीर अपने आठ अन्य दोस्तों के साथ दिल्ली से छह मई को साइकिल से चला था । इस दुर्घटना के सिलसिले में कार मालिक अशोक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

लॉकडाउन के बीच 12 मई से चलेंगी ट्रेनें, कल से शुरू होगी बुकिंग

बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 714 हो गई है। राज्य के 38 जिलों में जमुई छोड़कर बाकी सभी 37 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मधुबनी में 24, भोजपुर में 19, गोपालगंज में 18, औरंगाबाद और भागलपुर में 14-14, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और कटिहार में 11-11, पूर्वी चंपारण में 10, मधेपुरा और सहरसा में 9-9, सीवान और अरवल में 8-8 मरीज मिले हैं।

वहीं समस्तीपुर में 7, गया और सीतामढ़ी में 6-6, जहानाबाद, खगड़िया और नवादा में 5-5, लखीसराय, बांका और वैशाली में 4-4, शिवहर, मुजफ्फरपुर और अररिया में 3-3, पूर्णिया और शेखपुरा में 2-2 और किशनगंज व सुपौल में एक-एक मरीज चिन्हित किए गए हैं।

Live Blog

14:58 (IST)11 May 2020
खगड़िया और बेगुसराय में मिले कोरोना पॉजिटिव

बिहार में आज कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं। जो नए मरीज मिले हैं, उनमे से 5 मरीज खगड़िया जिले में, 4 मरीज बेगुसराय में और दो मरीज बांका जिले में मिले हैं।