बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में बदहाली का आलम यह है कि लोगों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल खचाखच भरे पड़े हैं लेकिन स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ये क्या हो रहा है नीतीश जी? कहाँ है आपका दुलारा स्वास्थ्य मंत्री? लोग मर रहे है। कटिहार के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की तड़प-तड़प कर मौत। पेट दर्द और खांसी की शिकायत पर मरीज को अस्पताल लाया गया था लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद डॉक्टर ने इलाज नहीं किया।
वीडियो कटिहार के सदर अस्पताल का है जहां ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला रोते हुए डॉक्टर की तलाश कर रही है लेकिन बेड पर पड़े मरीज के पास इलाज करने के लिए कोई डॉक्टर नहीं आ रहा है। मरीज के परिजन कहते हैं कि एक घंटे से अस्पताल में हैं ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल में कोई इंतेजाम नहीं है।
ये क्या हो रहा है नीतीश जी? कहाँ है आपका दुलारा स्वास्थ्य मंत्री? लोग मर रहे है।
कटिहार के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की तड़प-तड़प कर मौत। पेट दर्द और खांसी की शिकायत पर मरीज को अस्पताल लाया गया था लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद डॉक्टर ने इलाज नहीं किया। pic.twitter.com/cZON2JN9jU
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 18, 2020
बता दें कि बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सूबे में कोरोना के मामले 10 दिन में दोगुने हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 739 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24967 हो गई है।
मुजफ्फरपुर में 85 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पटना की स्थिति और खराब है। यहां 137 नए मामले सामने आए हैं। भागलपुर में 40, रोहतास में 45, सुपौल में 21, गया में 28, नालंदा में 52, वैशाली में 14 नए मामले सामने आए हैं।