बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अस्पतालों के हालात ये हैं कि ना मेडिकल स्टाफ हैं और ना ही पर्याप्त टेस्ट हो पा रहे हैं। ऐसे में लोगों का गुस्सा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फूट रहा है। एक ट्वीटर यूजर ने नीतीश कुमार को कोरोना कुमार कहा है।
दरअसल, ट्वीट पर एक वीडियो शेयर हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। जांच करने की व्यवस्था नहीं है। वीडियो में भी काफी लोग नजर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा है। वीडियो में शख्स कहा रहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए यह मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों दोनों के लिए खतरनाक है।
#coronakumar
Pathetic, frightening and Alarming! The health infrastructure in Bihar is dilapidated. Health care itself needs emergency treatment. pic.twitter.com/JZqbL4Nv5l— Tafheem Tabdar (@TTabdar) July 17, 2020
बता दें कि बिहार में कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। http://www.covid19india.org के मुताबिक, प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23300 हो गई है। शुक्रवार को रात 10 बजे तक 1742 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बिहार में पहली बार एक दिन में 1500 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को रात 10 बजे तक 896 लोग ठीक भी हो चुके हैं। सूबे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब 14977 हो गई है। प्रदेश में आज कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई। कोरोना से अब तक बिहार में 173 लोगों की जान जा चुकी है।

