Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में विपक्षी महागठबंधन की करारी हार हुई है। एनडीए प्रचंड जीत के बाद सरकार गठन और नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुटा हुआ है लेकिन कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने नीतीश कुमार को ऑफर दिया है।
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि बीजेपी को नीतीश के बिना सरकार बनाने के लिए दो चार विधायकों की जरूर हैं, इसलिए वो उनकी पार्टी जेडीयू को भी तोड़ सकते हैं। राशिद अल्वी ने कहा कि इसीलिए नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ नहीं बल्कि महागठबंधन के साथ सरकार बनानी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने पार्टी टूटने की जताई आशंका
बिहार चुनाव नतीजों और सरकार के गठन पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि अगर बीजेपी आज नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना भी दे, तो भी उन्हें पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करने देगी। अगर वे महाराष्ट्र में पूरी पार्टी तोड़ सकते हैं, तो कुछ विधायकों को तोड़ना उनके लिए बच्चों का खेल है।
यह भी पढ़ें: ‘बहनों का दर्द क्या होता है तेजस्वी क्या समझेगा’, रोहिणी के अपमान पर तेज प्रताप बोले- मेरा घर बर्बाद हो चुका
कांग्रेस नेता ने सीएम नीतीश कुमार को ऑफर देते हुए कहा कि मेरी नीतीश कुमार को सलाह है कि उनके पास 85 सीटें हैं, और लालू यादव के पास 35 सीटें हैं। अगर वह मुख्यमंत्री बनते हैं और लालू यादव उनका समर्थन करते हैं, तो असदुद्दीन ओवैसी भी उनका समर्थन करेंगे, और वह आराम से 5 साल सरकार चला सकते हैं। बेहतर होगा कि वह भाजपा छोड़कर लालू यादव के साथ आ जाएँ और 5 साल सरकार चलाएं।
यह भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य की शादी में लालू के साले ने पटना में मचवाई थी लूट, शोरूम से ही उठा ली गईं थी कई लग्जरी गाड़ियां
चुनाव आयोग पर बीजेपी पर आरोप
बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर होते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि बिहार में निष्पक्ष चुनाव नहीं होंगे। मैंने पहले ही कहा है कि बीजेपी हर संभव हथकंडा अपनाएगी। भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर चुनाव लड़ रहे थे।
संगठन को लेकर कही ये बातें
राशिद अल्वी ने कहा कि विपक्ष और खासकर कांग्रेस को गंभीरता से विचार करना चाहिए कि हम इससे कैसे लड़ेंगे। क्या हमारा संगठन भाजपा और आरएसएस जितना मज़बूत है? इस पर विचार करना हाईकमान की ज़िम्मेदारी है। अगर हमें लड़ना है तो सबसे पहले हमें अपने संगठन को मज़बूत करना होगा।
यह भी पढ़ें: आंखों में आंसू भर दिल्ली ब्लास्ट पर बोला पुलिसकर्मी- ऐसा खून खराबा अपने करियर में कभी नहीं देखा
