Bihar CMO Nitish Kumar Receives Bomb Threat: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच एटीएस कर रही है।

इस मामले में शुक्रवार को थानेदार संजीव कुमार के बयान पर सचिवालय थाना में केस दर्ज कराया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 16 जुलाई को ही CMO के सरकारी ईमेल आईडी पर सीएमओ को बम से उड़ा दिए जाने का मैसेज आया था। यह मैसेज अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था।

जानकारी के मुताबिक, ईमेल करने वाले ने achw700@gmail.com आईडी से मेल भेजा था। फिलहाल पुलिस संबंधित मेल आईडी के बारे में पता लगाने में जुटी है। इससे पहले पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351(4) (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले की सचिवालय थाने की पुलिस छानबीन कर रही है।

बिहार पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक ई-मेल के सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया है। सचिवालय थाने के निरीक्षक संजीव कुमार के बयान के आधार पर दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, 16 जुलाई को ई-मेल मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया था।

कुमार ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने दावा किया था कि वह अल-कायदा से जुड़ा है और उसने मुख्यमंत्री कार्यालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि यह एक पुराना मामला है। हमने जांच के बाद दो अगस्त, 2024 को एफआईआर दर्ज की है।

बिहार पुलिस के राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की वेबसाइट पर उपलब्ध एफआईआर के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इससे पहले पटना एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। यह धमकी भी ईमेल के जरिए भेजी गई थी। हालांकि, उस समय ऐसी कोई घटना नहीं हुई और पुलिस-प्रशासन काफी सतर्क हो गया था।

जुलाई में पटना के एक घर से बम बनाने का सामान बरामद हुआ था। 35 जिंदा कारतूस, पोटेशियम नाइट्रेट का एक डिब्बा, ट्राइफ्लूरालिन लिक्विड के डिब्बे, लकड़ी का कोयला और सुतली जब्त की गई थी। इस मामले में पुलिस ने पवन महतो नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस घर में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक लाने के पीछे की साजिश के एंगल से जांच कर रही थी।

पुलिस ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया और एक बड़ी घटना को टाल दिया। गौरतलब है कि बिहार पुलिस भी सीएमओ को मिली ताजा धमकी को गंभीरता से ले रही है और सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।

दिल्ली में छात्र ने दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

वहीं अभी हाल ही में दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। ई-मेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग का पता लगाया और उसे पकड़ लिया।

दिल्ली पुलिस की टीम ने नाबालिग आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। नाबालिग छात्र उसी स्कूल में पढ़ता है, जिस स्कूल को धमकी दी गई थी। पुलिस ने बताया है कि आरोपी बच्चे से वजह पूछे जाने पर उसने बताया कि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था, इसलिए छुट्टी पाने के लिए उसने ऐसा किया।