Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के पटेल नगर इलाके में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद है। नालंदा सदर डीएसपी ने जानकारी दी कि बिहार पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। डीएसपी ने कहा कि कुछ तत्व शांति को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे थे। पर अब मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है।

Bihar Local Body Polls के लिए मतदान

बिहार नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव में 68 नगरपालिका के लिए बुधवार सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हुई। वोटिंग के दौरान छिपपुट हिंसा की खबर सामने आई। नालंदा जिले के पटेल नगर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई। है। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई है।

नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने जानकारी दी, “सूचना मिली थी कि दो गुटों में मारपीट हो गई है। हम मामले को देख रहे हैं, फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है।” घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों गुटों के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

देखें झड़प का Video:

कई बड़े नेताओं ने भी चुनाव में वोट डाला। भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पटना में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया। वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में वेटरनरी कॉलेज में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया।

Bihar के 23 जिलों में मतदान

दूसरे चरण में राज्य के 23 जिलों में मतदान हो रहा है। इन जिलों में 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतें शामिल हैं। इस चरण में 68 निकायों में 68 मुख्य वार्ड पार्षद, 68 उप मुख्य पार्षद और 1529 वार्ड पार्षद पद के लिए बुधवार को वोटिंग होगी। सुरक्षा कारणों से गया के डोभी और फतेहपुर नगर पंचायत में मतदाता बुधवार दोपहर तीन बजे तक ही मतदान कर सकेंगे।

बिहार के 23 जिलों में दूसरे चरण के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए 28 हजार से अधिक जवानों की नियुक्ति मतदान केंद्रों पर की गयी है। राज्य में 17 नगर निगमों सहित 68 शहरों में मतदान के लिए 7088 बूथों और 286 चलंत बूथों पर मतदान की व्यवस्था की गयी है। दूसरे चरण में 1665 पदों के लिए 11,127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।