राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि अगर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो पंचायती राज व्यवस्था के निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिया जाने वाला भत्ता दोगुना किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर और पेंशन भी प्रदान की जाएगी।
बिहार में पंचायती राज व्यवस्था तीन स्तरीय है – जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत। इनके प्रमुखों को क्रमशः अध्यक्ष, प्रमुख और मुखिया कहा जाता है। तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “अगर इंडिया गठबंधन को सत्ता में आने का जनादेश मिला, तो राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के डीलरों का मार्जिन मनी प्रति क्विंटल के हिसाब से भी काफी बढ़ाया जाएगा।”
जीतन राम मांझी बोले- मतदाताओं को भ्रम में डाल रहा महागठबंधन
केंद्रीय मंंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह आदमी कुछ नहीं कर सकता और हमेशा से लोगों को गुमराह करता रहा है। लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने ऐसी ही कहानी गढ़ी कि संविधान खतरे में है और यह रणनीति काम कर गई, जिसके कारण एनडीए को कम सीटें मिलीं। वे फिर से ऐसी कहानी गढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये लोग जीतने वाले नहीं हैं, बस दिखावे के लिए बातें कर रहे हैं। एनडीए सरकार बनाएगी, लेकिन अगर किसी अप्रत्याशित परिस्थिति में ये सरकार बना भी लेते हैं तो ये अपने वादे पूरे नहीं करेंगे और कहेंगे कि केंद्र सरकार ने सारा पैसा खर्च कर दिया, उन्हें कुछ नहीं दिया। बिहार की जनता राजनीतिक रूप से जागरूक है और इस बार इनके जाल में नहीं फंसेगी।
यह भी पढ़ें: बिहार: जदयू ने 11 नेताओं को पार्टी से निकाला, इस दिग्गज का नाम भी शामिल
