छठ पर्व लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को छठ पर्व के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मीडिया ने जब पटना में तेज प्रताप यादव से राहुल गांधी द्वारा छठ पर्व को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के संंदर्भ में दिए गए बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को क्या पता छठ पर्व के बारे में.. राहुल गांधी छठ किए हैं, जो छठ के बारे में बोल रहे हैं… उनको कुछ पता है राहुल गांधी जी को। जो आदमी विदेश भाग जाता हो, उसे छठ पर्व की क्या जानकारी होगी।”
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
लोकसभा में नेता विपक्ष राहु गांधी ने बुधवार को बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अगर मोदी जी ड्रामा करना चाहते हैं, छठ पूजा का ड्रामा करना चाहते हैं, तो पानी आएगा, वीडियो कैमरा आएगा।”
गुरुवार को राहुल गांधी ने नालंदा में एक अन्य रैली में कहा कि दो हिंदुस्तान बने हैं। अभी छठ पूजा के समय पीएम नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया कि वो जाकर यमुना में स्नान करेंगे। एक तरफ बिहार की सच्चाई, यमुना प्रदूषण और गंद से भरी हुई। दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ पानी का छोटा सा तालाब बनाया। दूर से साफ पानी आया। दिल्ली के लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिलता लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नहाने के लिए दूर से इतना बड़ा पाइप लगवाया गया, उसमें पानी लाया गया। उसमें हमारे पीएम को नहाना था।
बीजेपी भी साध रही निशाना
अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि बिहार चुनाव में महागठबंधन का सफाया हो जाएगा क्योंकि लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का कथित तौर पर अपमान करने और राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री एवं छठी मैया का उपहास करने का बदला लेंगे।
लखीसराय में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित ने दावा किया कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए ‘छठी मैया’ का अपमान किया और कहा है कि इस देवी की पूजा करने वाले लोग नाटक कर रहे हैं।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि राजद-कांंग्रेस के नेता वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि छठ पूजा कांग्रेस और राजद नेताओं के लिए ‘नाटक’ है लेकिन बिहार के लोग इस ‘अपमान’ को वर्षों तक नहीं भूलेंगे और न ही उन्हें माफ करेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘हर सर्वे में एक बात खुलकर सामने आ रही है…’, पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर की ‘भविष्यवाणी’
