Bihar Assembly Election News: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं। बुधवार को उनकी यह यात्रा दरभंगा से मुजफ्फरपुर पहुंची। बुधवार को कांग्रेस – राजद और उनके सहयोगी दलों की इस यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनकी बहन कनिमोझी भी शामिल हुए।
एमके स्टालिन ने मुजफ्फरपुर रैली में कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए हाथ मिलाया है, बिहार चुनाव में बीजेपी की हार होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया है। डीएमके प्रमुख ने कहा कि मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाना आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक है।
‘बीजेपी ने चुनावों का मजाक बनाया’
एमके स्टालिन ने बीजेपी पर चुनावों को ‘मजाक’ बनाने का आरोप लगाया और कहा कि लोग उसे सत्ता से हटा देंगे क्योंकि उसने ‘वोट चुराये’ हैं। बीजेपी पर चुनाव आयोग को अपनी ‘कठपुतली’ बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को बेनकाब कर दिया है, लेकिन चुनाव आयोग ने उनके आरोपों का जवाब नहीं दिया। आयोग ने उनसे हलफनामा दाखिल करने को कहा… राहुल गांधी डरेंगे नहीं।”
बिहार पहुंचने पर X के जरिए कही यह बात
राहुल-तेजस्वी की यात्रा में शामिल होने के तुरंत बाद, एमके स्टालिन ने X पर पोस्ट किया, “…बिहार…आदरणीय लालू प्रसाद जी की धरती आंखों में आग लिये हुए मेरा स्वागत करती है, हर चुराए हुए वोट से बोझिल धरती। मेरे भाई राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुआ, जो लोगों के दर्द को अजेय ताकत में बदल रही है।”
बीजेपी नेता अन्नामलाई ने साधा निशाना
स्टालिन के बिहार दौरे को लेकर तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन आज बिहार में हैं। ऐसे में उनके, उनकी पार्टी के सदस्यों और उनके गठबंधन सहयोगियों द्वारा बिहार के हमारे भाइयों और बहनों के बारे में की गई असभ्य टिप्पणियों का एक सदाबहार संकलन पेश है।” उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह राहुल गांधी के साथ मंच पर आएंगे और उन सभी अपमानजनक बातों को उन्हीं लोगों के सामने गर्व से दोहराएंगे जिनका उन्होंने और उनकी पार्टी के सदस्यों ने मजाक उड़ाया था।”
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: पिछली बार इन सात सीटों पर हुआ था जबरदस्त घमासान, 500 वोटों से कम था हार-जीत का अंंतर