केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से विपक्षी इंडिया गठबंधन के वोट चोरी संबंधी ‘झूठे विमर्श’ का पर्दाफाश करने के लिए कहा और लोगों को आगाह किया कि यदि विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो राज्य घुसपैठियों से भर जायेगा। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शाह राज्य विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजधानी से लगभग 50 किलोमीटर दूर डेहरी ऑन सोन में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का जिक्र करते हुए शाह ने आरोप लगाया, “आप (भाजपा कार्यकर्ता) जानते हैं कि इसका उद्देश्य क्या था? इसका उद्देश्य बांग्लादेश से आये घुसपैठियों की रक्षा करना था”। अमित शाह ने कहा, “आपको पूरे राज्य में जाना चाहिए, हर घर में जाना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि यदि वे (विपक्षी गठबंधन) सत्ता में आ गए तो बिहार का हर जिला घुसपैठियों से भर जायेगा।”

अमित शाह ने गांधी के वोट चोरी के आरोप को भी ‘झूठा विमर्श’ करार दिया और कहा कि उन्होंने (कांग्रेस नेताओं ने) पहले भी इसी तरह की रणनीति अपनाई थी जब उन्होंने आरोप लगाया था कि हम अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

अमित शाह से मिले नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को उस समय सभी को चौंका दिया जब वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पटना के एक होटल पहुंचे। अमित शाह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रणनीति तय करने आए हैं। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फूलों का गुलदस्ता देते हुए तस्वीरें दोनों नेताओं ने X पर अपने-अपने खातों से साझा कीं।

दोनों दलों ने आधिकारिक तौर पर इस मुलाकात पर कुछ भी कहने से इनकार किया, लेकिन नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि यह ‘एक शिष्टाचार भेंट’ थी। हालांकि, उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि कुमार का यह कदम मीडिया के एक वर्ग में जारी उन अटकलों पर विराम लगाएगा, जिनमें कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह शहर में आए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा से मिलने से ‘इनकार’ कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: डेहरी सीट पर 10 चुनावों में मुस्लिम नेताओं ने दर्ज की जीत, पति-पत्नी की जोड़ी ने भी निर्दलीय लड़कर किया कमाल