राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में सरकार बनने पर हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे हर परिवार को नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी दी जाएगी। सरकार बनते ही बीस दिनों के अंदर ये अधिनियम बनाया जाएगा और बीस महीने में बिहार में ऐसा एक भी घर नहीं बचेगा, जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यह संभव है, इसके लिए इच्छाशक्ति चाहिए। इस 20 साल की सरकार ने कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखाई, हमने जो राह दिखाई इन्होंने उसकी नकल की। हमने जो भी योजनाएं घोषित की, उसकी कॉपी इन्होंने की। 20 साल से लोग पक्के मकान का इंतजार कर रहे हैं। हम हर घर को 20 महीने के अंदर सरकारी नौकरी देंगे।
राजद नेता ने यहा कि 20 साल की एनडीए सरकार पक्का आवास, सस्ता राशन हर घर को नहीं पहुंच पाई लेकिन हमारी सरकार हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देगी। नौकरी से हर कमी ही अपने आप पूरी हो जाएगी। इस सरकार ने हर घर में सुरक्षा और बेरोजगारी का खौफ दिया।
यह भी पढ़ें: एक भी विधायक नहीं, फिर भी मुकेश सहनी को अपने साथ क्यों रखना चाहते हैं महागठबंधन और NDA?
‘जॉब यानि जश्न-ए-बिहार’
तेजस्वी यादव ने कहा कि हर घर को सरकारी नौकरी यानि जश्न-ए-बिहार। अब एक या दो लोग नहीं बल्कि पूरी बिहार सरकार चलाएगा। हर घर में सरकारी नौकरी का मतलब है कि हर घर का व्यक्ति सरकार को चलाने का काम करेगा। उन्होंने कहा, “हो सरकार में भागीदारी, हर युवा की हो हिस्सेदारी, इसलिए तेजस्वी सरकार देगी हर परिवार को नौकरी सरकारी”।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार आपको बेरोजगार ही रखना चाहती है, इसलिए ये चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ता देने की बात तो कर रहे हैं लेकिन नौकरी देने की बात नहीं कर रहे हैं। बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है। हम लोग आर्थिक न्याय के साथ-साथ सामाजिक न्याय पर भी काम करेंगे।