राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने छोटे भाई के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में काफी एक्टिव हैं। हाल ही में पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने आवास पर बाढ़ पीड़ितों को खुद खाना परोस रहे थे। इससे पहले भी तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह राघोपुर इलाके में गरीबों के बीच अनाज बांटते नजर आ रहे थे। बाढ़ पीड़ितों की मदद के दौरान वह जताते भी नजर आ रहे हैं कि कि वहां के लोगों की किसी को फिक्र नहीं है, न जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन सरकार को, न ही इलाके के विधायक उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव को। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि आपका विधायक फेल है, नाच रहा है, गा रहा है। ऐसे में लालू परिवार का गढ़ माने जाने वाले राघोपुर में तेज प्रताप का इस तरह सक्रिय होना कई सवाल खड़ा कर रहा है।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से ही विधायक हैं। राघोपुर आरजेडी नेता लालू यादव का भी चुनाव क्षेत्र रहा है और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी राघोपुर से तीन बार विधायक रही हैं। आइए जानते हैं लालू परिवार का अभेद्य किला मानी जाने वाली राघोपुर सीट का राजनीतिक समीकरण।

राघोपुर विधानसभा सीट बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक है। हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली यह एक अनारक्षित सीट है। इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस प्रमुख पार्टियां हैं। साल 2020 और 2015 के चुनाव में यहां से तेजस्वी यादव ने चुनाव जीता था।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम

साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट 38,174 वोटों के अंतर से जीती थी । उन्हें 97,404 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 48.74% रहा था। पिछले चुनाव में तेजस्वी ने बीजेपी कैंडीडेट सतीश कुमार को हराया था जिन्हें 59,230 वोट (29.64%) मिले थे। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार राकेश रोशन 24,947 वोट (12.48%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। इस चुनाव में जेडीयू, एनडीए का हिस्सा थी।

पार्टीप्रत्याशीवोट
आरजेडी तेजस्वी यादव97,404
बीजेपीसतीश कुमार 59,230
लोजपाराकेश रोशन 24,947

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के परिणाम

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में, राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट 22,733 वोटों (12.31%) के अंतर से जीती थी। उन्हें 91,236 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 49.15% रहा था। भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार 68,503 वोट (36.90%) पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं, समाजवादी पार्टी के राकेश रोशन 5,220 वोट (2.81%) के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे। इस चुनाव में जेडीयू,महागठबंधन का हिस्सा थी।

पार्टीप्रत्याशीवोट
आरजेडी तेजस्वी यादव91,236
बीजेपीसतीश कुमार 68,503
सपा राकेश रोशन 5,220

बिहार विधानसभा चुनाव 2010 के परिणाम

2010 के चुनाव में राघोपुर सीट पर जेडीयू के कैंडीडेट सतीश कुमार यादव ने 48.06% वोटों के साथ जीत हासिल की थी। उन्हें 64,222 वोट मिले थे। सतीश ने आरजेडी उम्मीदवार राबड़ी देवी को हराया था जिन्हें 51,216 (38.32%) वोट मिले थे। तीसरे स्थान पर इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रिजवानुल आजम थे जिन्हें महज 3877 वोट मिले थे। इस चुनाव में जेडीयू, एनडीए का हिस्सा थी।

राघोपुर में कितने वोटर्स?

इस सीट को यादव बहुल क्षेत्र माना जाता है। राघोपुर सीट पर 31 प्रतिशत यादव समुदाय के मतदाता, 18 फीसदी अनुसूचित जाति के मतदाता और 3 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, साल 2020 के विधानसभा चुनाव में राघोपुर विधानसभा सीट पर कुल 3,44,369 मतदाता थे। इनमें से 1,85,106 पुरुष और 1,59,258 महिला मतदाता थे। पांच मतदाता थर्ड जेंडर के थे।