बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जबरदस्त जीत हासिल की है जबकि विपक्षी महागठबंन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 243 सीटों वाली बिहार की विधानसभा में एनडीए में शामिल बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिली हैं। दूसरी ओर, आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन को करारा झटका लगा है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए अंतिम नतीजों के मुताबिक, आरजेडी को 25, कांग्रेस को 6, सीपीआई (एमएल) (एल) को 2, इंडियन इंक्लूसिव पार्टी और सीपीएम को 1-1 सीट पर जीत मिली है।

बिहार में दो चरणों – 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान हुआ था।

243 सीटों वाली बिहार की विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत है। एनडीए में भाजपा और जेडीयू ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) ने 29, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 6-6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। 

किस दल को मिली कितनी सीटें

दल का नामविजयीआगेकुल
बीजेपी89089
जेडी(यू)85085
आरजेडी25025
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 19019
कांग्रेस 606
एआईएमआईएम505
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)505
राष्ट्रीय लोक मोर्चा404
सीपीआई(एमएल)(एल)202
इंडियन इंक्लूसिव पार्टी 101
सीपीआई(एम)101
बीएसपी101
कुल2430243

Bihar Chunav Result/ Parinaam 2025 LIVE: Watch Here

बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का रास्ता भी बना दिया- पीएम मोदी

चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पीएम मोदी ने बिहारी स्टाइल में गमछा हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में अब कट्‌टा और जंगलराज की सरकार नहीं आएगी। 

(आज की ताजा खबर LIVE | राजस्थान समेत सात राज्यों के उपचुनाव नतीजे लाइव अपडेट्स)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गंगा बिहार से होकर बहती है और बंगाल तक पहुंचती है। मोदी ने कहा, “बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का रास्ता भी बना दिया है। मैं बंगाल के भाइयों और बहनों को भी बधाई देता हूं। अब आपके साथ मिलकर भाजपा पश्चिम बंगाल से भी जंगल राज को उखाड़ फेंकेगी।”

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से जुड़ी तमाम बड़ी और ताजा खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए।

Live Updates
19:55 (IST) 14 Nov 2025

‘बिहार के नतीजे देखता हूं तो अपनी हालत पर दुख कम होता है’, चुनाव नतीजे आने के बाद बोले नीतीश कुमार को लेकर यह बोले J&K के CM उमर अब्दुल्ला

एनडीए की ऐतिहासिक बढ़त के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बिहार के हालात देखकर उन्हें अपने राज्य के चुनाव नतीजों पर कम दुख होता है। उन्होंने नीतीश कुमार की रणनीति, महिलाओं पर केंद्रित योजनाओं और एंटी-इंकम्बेंसी को मात देने की क्षमता की सराहना की। …अधिक जानकारी
19:52 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: यह एनडीए की ही नहीं लोकतंत्र की भी जीत है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और ओडिशा के नुआपाड़ा के लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने उपचुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित की है। आज का दिन सिर्फ एनडीए की जीत नहीं है, यह लोकतंत्र की भी जीत है। यह भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत है। इस चुनाव ने भारत के चुनाव आयोग में जनता के विश्वास को और मजबूत किया है।”

19:27 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: हारने पर चुनाव आयोग को दोष देता है विपक्ष- बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला

बिहार में एनडीए की बढ़त पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “…एसआईआर सुप्रीम कोर्ट तक गया। इसका क्या हुआ? वे शिकायत भी दर्ज नहीं कर सके… जब महाराष्ट्र में एसआईआर होता है, तो विपक्षी दल इसका पूरा समर्थन करते हैं और वे बिहार और बंगाल में उसी एसआईआर का विरोध करते हैं… जब वे कहीं हारते हैं, तो वे चुनाव आयोग को दोष देते हैं।”

19:16 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result 2025 LIVE: तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव हारे

जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव हार गए हैं। तेज प्रताप यादव 35,703 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

19:13 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result 2025 LIVE: राघोपुर से जीते तेजस्वी यादव

राघोपुर से राजद के तेजस्वी यादव 14,532 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

19:11 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: बीजेपी मुख्यालय में हुआ पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभिनंदन किया।

19:06 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: दिल्ली मुख्यालय में पहुंचे पीएम मोदी

बिहार में एनडीए ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे।

19:03 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Election Result 2025 LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वो किया- बीजेपी प्रवक्ता राधिका खेड़ा

बिहार के चुनाव नतीजों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा, “नीतियां तो हर कोई बनाता है, लेकिन नीतियों को लागू करने की नीयत होनी चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी ने 11 साल से ये करके दिखाया है… आज बिहार की महिलाओं के पास एलपीजी सिलेंडर है, युवाओं के पास रोजगार है, किसान फल-फूल रहे हैं… जंगलराज के दौरान महिलाएं दोपहर बाद बाहर नहीं निकल पाती थीं लेकिन आज वो बड़ी संख्या में आगे आ रही हैं… प्रधानमंत्री ने जो कहा वो किया।”

18:56 (IST) 14 Nov 2025

बिहार चुनाव नतीजों की ताजा स्थिति (शाम 6:55 बजे तक)

18:37 (IST) 14 Nov 2025

बिहार चुनाव नतीजों की ताजा स्थिति (शाम 6:30 बजे तक)