बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जबरदस्त जीत हासिल की है जबकि विपक्षी महागठबंन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 243 सीटों वाली बिहार की विधानसभा में एनडीए में शामिल बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिली हैं। दूसरी ओर, आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन को करारा झटका लगा है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए अंतिम नतीजों के मुताबिक, आरजेडी को 25, कांग्रेस को 6, सीपीआई (एमएल) (एल) को 2, इंडियन इंक्लूसिव पार्टी और सीपीएम को 1-1 सीट पर जीत मिली है।

बिहार में दो चरणों – 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान हुआ था।

243 सीटों वाली बिहार की विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत है। एनडीए में भाजपा और जेडीयू ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) ने 29, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 6-6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। 

किस दल को मिली कितनी सीटें

दल का नामविजयीआगेकुल
बीजेपी89089
जेडी(यू)85085
आरजेडी25025
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 19019
कांग्रेस 606
एआईएमआईएम505
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)505
राष्ट्रीय लोक मोर्चा404
सीपीआई(एमएल)(एल)202
इंडियन इंक्लूसिव पार्टी 101
सीपीआई(एम)101
बीएसपी101
कुल2430243

Bihar Chunav Result/ Parinaam 2025 LIVE: Watch Here

बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का रास्ता भी बना दिया- पीएम मोदी

चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पीएम मोदी ने बिहारी स्टाइल में गमछा हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में अब कट्‌टा और जंगलराज की सरकार नहीं आएगी। 

(आज की ताजा खबर LIVE | राजस्थान समेत सात राज्यों के उपचुनाव नतीजे लाइव अपडेट्स)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गंगा बिहार से होकर बहती है और बंगाल तक पहुंचती है। मोदी ने कहा, “बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का रास्ता भी बना दिया है। मैं बंगाल के भाइयों और बहनों को भी बधाई देता हूं। अब आपके साथ मिलकर भाजपा पश्चिम बंगाल से भी जंगल राज को उखाड़ फेंकेगी।”

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से जुड़ी तमाम बड़ी और ताजा खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए।

Live Updates
06:20 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Result: सभी 243 सीटों पर आठ बजे शुरू होगी मतगणना

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। राज्य की सभी सीटों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी।

06:04 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Results 2025 LIVE: बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है – यूपी के मंत्री

बिहार चुनाव की मतगणना पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। बिहार की जनता आरजेडी के ‘जंगल राज’ को नहीं भूली है…गुंडा राज के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता आरजेडी और समाजवादी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी…”

05:55 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Results 2025 LIVE: चुनाव परिणाम आरजेडी के लोगों को याद दिलाएगा हकीकत – मंत्री

आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर बिहार के मंत्री हरि सहनी कहते हैं, “आप उन लोगों की विचारधारा को समझ सकते हैं जो सिर्फ़ राजनीति और पद पाने के लिए अपने मन में ऐसे बुरे विचार रखते हैं… चुनाव परिणाम इन (आरजेडी) लोगों को एहसास दिलाएगा कि ऐसा बयान देना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है….”

05:37 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Results 2025 LIVE: विपक्षी नेता जो कह रहे हैं , वह अहंकार है – श्रवण कुमार

बिहार के मंत्री और नालंदा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार श्रवण कुमार कहते हैं, “2020 में भी विपक्ष दावा कर रहा था कि वे सरकार बनाएंगे… इसलिए, जनता का विश्वास जीतने के बजाय, आप (विपक्षी नेता) अहंकार में ये सब बातें कह रहे हैं। इसलिए, विपक्षी नेता जो कुछ भी कह रहे हैं, उसमें अहंकार है, और जो अहंकारी होते हैं वे कभी भी लोगों का दिल नहीं जीत सकते, न ही वे लोगों के हितों की रक्षा कर सकते हैं…”

04:15 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Results 2025 LIVE: सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी

सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की व्यवस्था कर दी गई है और आज सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी, उसके बाद सुबह 8:30 बजे ईवीएम की गिनती होगी।

03:34 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Results 2025 LIVE: मतगणना के दौरान ‘षड्यंत्र’ की आशंका जताई 

इंडिया गठबंधन ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान राजग के इशारे पर ‘षड्यंत्र’ की आशंका जताई है। मतगणना शुरू होने से कुछ घंटे पहले पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से मतगणना में निष्पक्षता सुनिश्चित करने की अपील की।

03:08 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Results 2025 LIVE: मतगणना के लिए पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती

बिहार के एक पुलिस अफसर ने बताया, “केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और बिहार पुलिस के पर्याप्त जवानों की तैनाती पूरे राज्य में की गई है ताकि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।” उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर से भेजी गई 106 कंपनियां भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाई गई हैं।

02:52 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Results 2025 LIVE: गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब – तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने मतगणना कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या भेदभाव की तो उनको करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2020 वाली गलती वे न दोहराएं।

02:39 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Results 2025 LIVE: स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं ईवीएम और वीवीपैट

मतगणना के काम में नियुक्त एक अफसर ने कहा कि मतदान में इस्तेमाल की गई ईवीएम और वीवीपैट को दोहरी लॉक व्यवस्था वाले स्ट्रांग रूम में सील कर सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया, “मतगणना केंद्रों पर दो-स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। अंदरूनी सुरक्षा घेरा सीएपीएफ के हवाले है, जबकि बाहरी लेयर की सुरक्षा राज्य पुलिस के जिम्मे है। इसके अलावा 24×7 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और अन्य सुरक्षा उपाय भी लागू किए गए हैं।”

02:02 (IST) 14 Nov 2025

Bihar Election Results 2025 LIVE: दूसरे चरण में 122 सीटों पर हुई थी वोटिंग 

बिहार में पहले चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी। ये सीटें 20 जिलों- पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों में हैं।