बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रामगढ़ थाना अंतर्गत झूलोंना गांव के पास नेशनल हाइवे 30 पर हुए हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए PMCH पटना ले जाया गया। खबर है कि हादसे में लगभग 18 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें कई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। घटना का जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। अभी मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, मंगलवार देर रात यहां ट्रक और टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए पटना PMCH भेजा गया है। अभी पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ।
तेज रफ्तार हाईवा ने मारी टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार, देर रात लगभग एक दर्जन से अधिक लोग शादी में कैटरिंग का काम कराकर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। हादसे में मुंगेर जिले के जमालपुर छोटी केशोपुर के रहने वाले 24 साल के जुड़वा भाई विकास कुमार और विनय कुमार, चेतन 20 साल के दीवाना कुमार एवं 18 साल के अमित कुमार, 18 साल के मोनू कुमार, 17 साल के रोहित पासवान, 18 साल के अनुज कुमार और तातरहाट थाना क्षेत्र के महेश्वरा गांव के रहने वाले ऑटो चालक मनोज गोस्वामी की मौत हो गई।
वहीं सागर कुमार, ऋतिक कुमार और सुशील कुमार सहित पांच लोग घायल है। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है। इनमें से तीन की हालत काफई गंभीर है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में लखीसराय नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि हादसा झूलना गांव के पास हुआ। देर रात हादसे की सूचना मिली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के पहुंचने तक 9 लोगों की मौत हो गई थी। सभी लोग हलसी से लौट रहे थे। मृतक मुंगेर के रहने वाले थे। वहीं एक लकीसराय का रहने वाला था। परिजन को हाजसे की सूचना दे दी गई। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।