हरियाणा के भिवानी में हाल ही में जलती कार से दो कंकाल मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। मरने वालों की पहचान जुनैद और नासिर के रूप में हुई थी। दोनों मृतक राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। इस मामले में मोहित यादव उर्फ ​​मोनू मानेसर का नाम FIR में नामजद होने के बाद उसका नाम एक अन्य पुलिस शिकायत में सामने आया है। हरियाणा के नूंह में एक हत्या के मामले में भी मोनू मानेसर का नाम एक शिकायत में दर्ज था, हालांकि पुलिस ने शिकायत को FIR में नहीं बदला था।

वारिस खान की गोरक्षकों द्वारा पीटे जाने से मौत

इस मामले में पुलिस ने यह तर्क दिया था कि पीड़ित वारिस खान (22) की दुर्घटना में लगी चोटों से मृत्यु हो गई थी। शिकायत में वारिस के परिवार ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के सदस्य और गुड़गांव में हरियाणा सरकार के गौरक्षा कार्य बल के चेहरे मोनू के नेतृत्व में गोरक्षकों द्वारा पीटे जाने के दौरान लगी चोटों से उसकी मौत हो गई थी। मवेशियों की तस्करी के शक में वारिस के वाहन का पीछा किया गया था।

28 जनवरी को सुबह करीब 5 बजे वारिस, शौकीन और नफीस की सैंट्रो कार हरियाणा के तौरु में एक टेम्पो से टकरा गई। नूंह पुलिस ने कहा था कि तीन घायलों को तौरु के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया था। पुलिस ने कहा था कि वारिस और नफीस को फिर नलहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान वारिस की मौत हो गई थी। पुलिस ने वारिस सहित तीन लोगों पर आईपीसी की कई धाराओं के साथ-साथ हरियाणा गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

मोनू के खिलाफ शिकायत रजिस्टर पर नहीं दर्ज की गयी FIR

परिजनों की शिकायत के आधार पर सदर तौरू थाने में मोनू और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई थी। मेडिकल बोर्ड की ऑटोप्सी रिपोर्ट में वारिस की मौत के कारण के रूप में चोट की वजह से लीवर के फटने के कारण इंटरनल ब्लीडिंग बताया गया था। तौरु के सीएचसी से मेडिको-लीगल रिपोर्ट के अनुसार, वारिस को 28 जनवरी को सुबह 7.40 बजे ठोड़ी पर चोट और पेट में गंभीर दर्द के साथ केंद्र लाया गया था।

मोनू ने फेसबुक लाइव कर दिया था डिलीट

मोनू के पेज पर एक फेसबुक लाइव जिसे बाद में हटा दिया गया था, कार दुर्घटना के कुछ मिनट बाद के दृश्यों को कैप्चर किया गया था। इसमें गौरक्षकों को वारिस और कार में बैठे अन्य दो लोगों से उनके नाम और गांवों के बारे में पूछताछ करते हुए दिखाया गया है। एक अन्य वीडियो में बजरंग दल के सदस्य जिनमें से एक बंदूक से लैस है क्षतिग्रस्त सैंट्रो कार के सामने तीन लोगों के बगल में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

(Story by Pavneet Singh Chadha)