Bhim Army Chief: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। वह कौशांबी और करछना में हाल में हुई घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे थे। फिर वह अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस में ही धरने पर बैठ गए।

वहीं, हाउस अरेस्ट के विरोध में चंद्रशेखर के 5000 समर्थकों ने करछना इलाके में सड़क पर जमकर हंगामा किया। पुलिस की गाड़ियां तोड़ दीं और बसों पर पथराव कर दिया। पुलिस की 8 और बसों समेत 7 प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

भडेवरा बाजार में पुलिस और आम नागरिकों पर ईंट-पत्थर बरसाए। इससे मची भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चों समेत 15 लोग जख्मी हो गए। कई दुकानों पर पथराव कर शीशे तोड़े गए। दुकानदारों ने कहा कि सवर्ण समाज की दुकानों में तोड़फोड़ की गई।

पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, करछना, घूरपुर, कौंधियारा, कीडगंज, बारा, मुट्‌ठीगंज थाने की फोर्स करछना पहुंची। हालात काबू करने के लिए पीएसी और आरएएफ को भी मौके पर बुलाया गया। भीम आर्मी के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। करीब 5 घंटे चले बवाल को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद काबू किया।

‘ब्राह्मण बनाम यादव सियासी घमासान’ के बीच शुभांशु शुक्ला के घर पहुंचे अखिलेश, क्या है मैसेज?

यमुनानगर DCP विवेक चंद्र यादव ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आगमन को लेकर पास के गांव में लोग एकत्र हुए थे। उसके बाद उपद्रवियों ने वहां मौजूद पुलिस बल पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ की… अब स्थिति सामान्य है। यहां पर्याप्त पुलिस मौजूद है। उपद्रवियों के खिलाफ बेहद सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। CCTV फुटेज के जरिए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ NSA और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

रात करीब 8 बजे चंद्रशेखर आजाद को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्रयागराज से वाराणसी भेजा गया। वाराणसी एयरपोर्ट से 30 जून की सुबह 9 बजे चंद्रशेखर फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे।