Bharat Jodo Yatra In Madhya Pradesh: कांग्रेस पार्टी (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में आने को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि यहां सभी का स्वागत है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है और कोई भी यात्रा निकाल सकता है। उन्होंने कहा कि यात्रा निकालना सभी का अधिकार है। हम हर यात्रा का स्वागत करते हैं।
ग्वालियर में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा इस समय चुनाव का दौर है और गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलने जा रही है। उन्हों कहा कि गुजरात की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और राज्य के लिए उनकी सेवाओं को फिर से वोट देगी। डबल इंजन की सरकार में गुजरात में बहुत से कार्य किए गये हैं।
सिंधिया ने कहा, “गुजरात में गुजरातियों के आधार पर और गुजरात की अस्मिता के आधार पर हम कह रहे हैं, भाजपा के पक्ष में माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब मुख्यमंत्री थे, तब गुजरात नए शिखर पर पहुंचा था।” उन्होंने कहा कि अब गुजरात में नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry Of Civil Aviation) का एअरबस पूरे विश्व में पहली फैसिलिटी वाली चल रही है। बड़ोदरा के एयरपोर्ट में 26 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जिसका प्रधानमंत्री जी ने भूमि पूजन किया है। ये आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रमाण है।”
उधर, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दावा किया है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कांग्रेस के अस्तित्व को बचाने के लिए है, क्योंकि कांग्रेस पूरे देश में अप्रांसगिक हो गई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और देश में उनकी यात्रा का कोई प्रभाव नहीं है, क्योंकि जनता उनके साथ नहीं है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा, “कांग्रेस पूरे देश में अप्रासंगिक”
राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बुधवार को बुरहानपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। ग्वालियर आए तोमर ने सोमवार रात को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भले ही मध्य प्रदेश में (23 नवंबर को) आ रही है, लेकिन यह यात्रा कांग्रेस के अस्तित्व को बचाने के लिए है। कांग्रेस पूरे देश में अप्रासंगिक हो गई है और आने वाले कल में और ज्यादा हो जाएगी। मध्य प्रदेश व देश में जनता उनकी यात्रा में नहीं चल रही है।’’