Captain Amarinder Singh: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने शनिवार (17 दिसंबर, 2022) को “भारत जोड़ो यात्रा” (Bharat Jodo Yatra) अभियान को लेकर कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केवल पैदल चलने से पुरानी पार्टी के लिए जनता का समर्थन नहीं मिलेगा।
अमरिंदर सिंह ने कहा- आपको बताना होगा, आप भारत के लिए क्या करेंगे
चंडीगढ़ में एनडीटीवी कॉन्क्लेव ‘साड्डा पंजाब’ में उन्होंने कहा, “किसको जोड़ रहे हैं?, और कैसे – मुझे समझ नहीं आ रहा है। कन्याकुमारी से श्रीनगर पैदल चलकर आप लोगों को एकजुट नहीं कर सकते। लोग विचारों, नीतियों के इर्द-गिर्द रैली करते हैं। आपको यह बताना होगा कि आप भारत के लिए, इसके लोगों के लिए क्या करेंगे। उन्होंने कहा, “सिर्फ पैदल यात्रा करने से लोगों का आपको समर्थन नहीं मिलेगा।
कहा- मैंने राहुल गांधी को दिया था यात्रा का सुझाव
उन्होंने बताया कि जब वे कांग्रेस में थे उस समय पार्टी में चल रहे हंगामे के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को यात्रा का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा था कि इस तरह उन्हें भारत को देखने को मिलेगा। अमरिंदर सिंह ने कहा, “मुझे याद है, हमारी पार्टी (कांग्रेस) में हंगामा हुआ था तब मैंने उन्हें यह सुझाव दिया था कि उन्हें पहले भारत को देखना चाहिए। खैर, अब वह मुझसे सहमत हैं और वह भारत को देख रहे हैं।”
पंजाब में आप की जीत पर भी की टिप्पणी
कैप्टन अमरिंदर सिंह थोड़े समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि लोग कुछ नया आजमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं आपको बता सकता हूं, भाजपा को बहुत समर्थन मिल रहा है। जल्द ही नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं, आपको फर्क नजर आएगा। और जब तक संसदीय चुनाव (2024) आएंगे, तब तक आप बहुत अंतर देखेंगे।”
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 100 दिन के पड़ाव को पार कर गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा राजस्थान से होकर गुजर रही है। कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू की गई यात्रा ने आठ राज्यों – तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अब राजस्थान की यात्रा की है।
