Ravi Kishan On Rahul Gandhi: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सासंद रवि किशन ने तंज कसा है। रवि किशन ने कहा कि राहुल गांधी का अगला पड़ाव हिमालय होगा। यहां वो उघारे बदन (नंगे बदन) रहकर तप करेंगे। यूपी तक से बातचीत के दौरान रवि किशन यह सब बातें कहीं।
भाजपा सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने कहा कि दो हजार किलोमीटर की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी देश की अच्छी सड़कों, अच्छे मकान, किसानों के खाते में 6-6 हजार रुपए देखकर आश्चर्यचकित हो गए। रवि किशन ने कहा कि 60 साल तक कांग्रेस ने इस देश में कुछ नहीं किया। राहुल गांधी को यह लगा कि बीजेपी ने आठ साल में यह सब कैसे कर दिया, जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई।
रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने कहा कि राहुल गांधी यह भी सोच रहे हैं कि कैसे पीएम मोदी 20 साल आगे के बारे में सोच रहे हैं। ढाई साल से इतने बड़े देश को कैस मुफ्त में अनाज दे पा रहे हैं। पांच लाख रुपए इलाज के लिए भी दे रहे हैं। इसके साथ ही गरीबों, वंचित तबकों के लिए तमाम योजनाएं चला रहे हैं।
ओबीसी आरक्षण पर हाइकोर्ट के फैसले पर रवि किशन ने कहा कि हम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं। भाजपा सरकार कभी भी आरक्षण के विरोध नहीं किया है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि ये मौसमी लोग जो इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने आ गए हैं, वो फिर से गायब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आने के बाद कथनी और करनी में अतंर होना बंद हो गया। हम जो कहते हैं वो करते हैं।
रवि किशन ने कहा- मेरे बच्चों वाले बयान को गलत तरीके से लिया गया
भाजपा सांसद रवि किशन ने अपने एक बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे चार बच्चों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से ले लिया गया। मेरा मानना है कि महिलाओं को स्वस्थ्य होना काफी जरूरी है। हम नए भारत में प्रवेश कर चुके हैं। जहां हम पुरानी मानसिकता को लेकर नहीं चल सकते।