बिहार की राजधानी पटना में ‘भारत बंद’ के समर्थन में प्रदर्शन कर लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पटना पुलिस के डिप्टी एसपी अशोक कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं था, उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को हाथों में लेने की कोशिश की। इस वजह से आम आदमी परेशान हो रहा था। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने, तब हमें उन्हें पीछे हटाने के लिए हल्के बल प्रयोग का इस्तेमाल करना पड़ा।
बिहार के कई जिलों में दिखाई दिया ट्रैफिक पर असर- पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बंद समर्थकों द्वारा राज्य में कई जगहों पर सड़क जाम की गई, जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जहानाबाद जिले में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली।
टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर हुलास बैठा ने बताया कि पांच प्रदर्शनकारियों को डिटेन किया गया है क्योंकि उन्होंने उंटा चौक के पास NH-83 पर ट्रैफिक रोकने का प्रयास किया। माधेपुरा और मुजफ्फरपुर में भी प्रदर्शकारियों ने ट्रैफिक मूवमेंट रोकने की कोशिश की लेकिन यहां सुरक्षा कर्मियों ने आसानी से उन्हें सड़क से हटा दिया।
Bharat Bandh Rajasthan: राजस्थान में कैसा रहा भारत बंद का असर?
न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान में भारत बंद का मिला-जुला असर दिखाई दिया। राज्य में भारत बंद से सामान्य जनजीवन काफी हद तक अप्रभावित रहा। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुछ जिलों में दुकानें और स्कूल बंद रहे। भरतपुर में बंद को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई थीं। कुछ जगहों पर लोगों को सड़क पर कम बसें होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा।
राज्य में भारत बंद की कॉल को देखते हुए पहले ही सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। जयपुर व्यापार महासंघ के जनरल सेक्रेटरी सुरेश सैनी ने पीटीआई को बताया कि मार्केट एसोसिएशन ने किसी भी असुविधा से बचने के लिए शहर की दुकानों को बंद रखने का फैसला अपनी मर्जी से लिया था।
जयपुर में एससी और एसटी समुदाय के लोग राम निवास गार्डन में जुटे और यहां यहां से निकल रही रैली में शामिल हुए। यह रैली चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार और MI रोड से होकर निकली। जयपुर शहर के कई इलाकों में स्थित मार्केट भी बंद दिखाई दिए, इनमें टोंक रोड, बजाज नगर, मालवीय नगर मार्केट शामिल हैं। हालांकि यहां कुछ दुकानें खुली भी दिखाईं भी दीं।