बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी पर हमला हुआ है। नमाज पढ़ने के लिए वह मस्जिद गए थे, जहां पर उनके साथ मारपीट की गई। इकबाल अंसारी ने बताया कि उनसे नाराज कुछ मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने उन पर हमला किया। यह हमला उनके ऊपर इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार की प्रशंसा की थी।

राम जन्मभूमि थाने में इकबाल अंसारी ने की शिकायत

इस मामले की शिकायत इकबाल अंसारी ने राम जन्मभूमि थाने में की है। इकबाल अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मस्जिद में खिड़की खोलते समय अयूब नाम के एक व्यक्ति ने उनके साथ हाथापाई की। शुक्रवार को इकबाल अंसारी अलविदा की नमाज पढ़ने गए थे और इसी दौरान मस्जिद परिसर में उनके साथ हाथापाई की गई।

काफी समय से नाराज चल रहा था अयूब

इकबाल अंसारी ने अयूब पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इकबाल अंसारी ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार को बधाई और समर्थन देने के कारण ही अयूब उनसे नाराज चल रहा है और इसी कारण उसने उनके साथ मारपीट की। यह घटना अयोध्या के बिजली शाहिद मस्जिद में हुई है। यहीं पर इकबाल अंसारी नमाज पढ़ने के लिए लगातार जाते रहते हैं।

जैसे ही मामले की शिकायत हुई राम जन्मभूमि पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अयूब समेत उसके साथियों को पकड़ लिया। बता दें कि पुलिस ने अयूब और उसके साथियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने, धमकी देने और शांति भंग करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

इकबाल अंसारी लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इसके पहले उन्होंने 5 जून का अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया था। वहीं इसके पहले जब पीएम मोदी ने अयोध्या का दौरा किया था, उस दौरान भी पीएम मोदी का स्वागत करते हुए इकबाल अंसारी नजर आए थे। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही इकबाल अंसारी लगातार लोगों से शांति की अपील करते रहते हैं।