अयोध्या के एक मंदिर के महंत को एक महिला भक्त को कथित रूप से बंधक बनाने और उसका कई बार बलात्कार करने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। अयोध्या पुलिस क्षेत्राधिकारी ए के साव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 30 साल की महिला मंदिर के महंत कृष्णकांताचार्य 24 दिसंबर को वाराणसी से मंदिर आई थी। अधिकारी ने कहा कि महंत ने महिला को मंदिर परिसर में ठहरने का कथित रूप से प्रस्ताव दिया जहां उन्होंने महिला को बंधक बनाया और उससे कई बार बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है और महंत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना के कुछ माह पहले राजस्थान के अजमेर में एक हनुमान मंदिर के पुजारी पर 7 वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने का आरोप लगा था। सूचना मिलने पर राजस्थान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी पुजारी ने कथित तौर पर मंदिर में ही बच्ची के साथ घिनौनी करतूत की थी। इस वारदात को बुधवार (25 अप्रैल) को अजमेर के कालीछट हनुमान मंदिर में अंजाम दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजमेर के बाहरी इलाके कल्याणीपुरा स्थित कालीछट हनुमान मंदिर के पास पीड़िता परिवार के मवेशियों को इकट्ठा करने गई थी। तभी 48 वर्षीय स्वामी शिवानंद उर्फ बलवंत कथित तौर पर बच्ची को फुसलाकर मंदिर के भीतर ले गया था। वहां पुजारी ने कथित तौर पर बच्ची के साथ बलात्कार किया और बेहोशी की हालत में कमरे में छोड़ दिया। बच्ची को तलाशने आए आए उसके पिता को वह एक खाली कमरे में मिली था।