उत्तर प्रदेश की फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ अयोध्या पुलिस ने अपहरण, धमकी देने और मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सपा सांसद ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उनका बेटा मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को अयोध्या कोतवाली शहर पुलिस थाना में रवि तिवारी नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना शनिवार दोपहर फैजाबाद शहर में स्टेट बैंक मुख्य शाखा चौराहे के पास एक जमीन खरीद में कमीशन को लेकर विवाद के बाद हुई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, घातक हथियार से लैस होकर बलवा करने, जान से मारने की धमकी देने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना कथित तौर पर एक जमीन खरीद मामले में कमीशन को लेकर विवाद के बाद शनिवार दोपहर फैजाबाद शहर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के चौराहे के पास हुई।

अजीत के खिलाफ इन धाराओं के तहत मुकदमा

मुकदमे में आरोप है कि अजीत और पांच-छह अन्य लोगों ने तिवारी पर हमला किया, धमकी दी और उसका अपहरण कर लिया। मामले में अजीत प्रसाद, राजू यादव, शशिकांत राय और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली नगर थाने में बीएनएस की धारा 140 (3) (किसी व्यक्ति को गुप्त और गलत तरीके से बंधक बनाने के लिए अपहरण करना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 191 (3) (घातक हथियारों के साथ दंगा करना) और 351 (3) (मृत्यु या गंभीर चोट पहुंचाने या संपत्ति को नष्ट करने का प्रयास करके आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने और विधानसभा सीट से उनके इस्तीफे के कारण होने वाले उपचुनाव में अजीत प्रसाद के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मिल्कीपुर सीट से उपचुनाव लड़ने की संभावना है। अजीत के विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

लंबे समय तक मिल्कीपुर से विधायक रहे और बीते लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे अवधेश प्रसाद चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि इस बार चर्चा में अपनी उपलब्धि के लिए नहीं बल्कि बेटे पर दर्ज हुए मुकदमें की वजह से हैं। अवधेश प्रसाद ने इस मामले को राजनीति से प्ररित बताया है।