अयोध्या में हुए नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान पर प्रशासन पूरे एक्शन मोड में है। मोईद की बेकरी को बुलडोजर ढहाने के बाद अब उसके मल्टी कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई की बारी है। प्रशासन ने मल्टी कॉम्प्लेक्स की बिजली काट दी गई है जबकि कॉम्प्लेक्स पर किसी भी समय बुलडोजर गरज सकता है। उसके मल्टी कॉम्प्लेक्स में एक बैंक की शाखा थी जिसको दूसरे जगह शिफ्ट होने तक का इंतजार किया जा रहा था। अब बैंक के दूसरी जगह शिफ्ट होने के बाद ऐसा अनुमान है कि कभी भी कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चल सकता है। बैंक के अलावा कॉम्प्लेक्स में चल रहे अन्य दुकानों और प्रतिष्ठानों को भी खाली करवा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार मल्टी कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा अवैध तरीके से बनाया गया है। उसी हिस्से में बैंक की शाखा भी थी साथ ही अन्य दुकान और प्रतिष्ठान भी थे। जिसको नोटिस चस्पा करके खाली करवा लिया गया है। कॉम्प्लेक्स के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कभी भी मोईद खान के कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर  चल सकता है।

पिछले कई दिनों से प्रदेश की सियासत अयोध्या रेप कांड की वजह से गरमाई हुई है। सपा नेता मोईद खान पर रेप के आरोप के बाद जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव और फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद मोईद के बचाव में उतर गए और आरोपी के साथ पीड़िता की नार्को टेस्ट की मांग करने लगे। वहीं प्रशासन कार्रवाई करने पर लगा हुआ है। जबकि बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है।

प्रेग्नेंट होने का बाद मामले का खुलासा हुआ

वहीं मामले की बात करें तो ये पूरा मामला अयोध्या के पूरा कलंदर थाने का है। इसी थाने का रहने वाला मोईद खान ने एक नाबालिग लड़की का रेप किया और फिर उसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद मोईद उस लड़की को ब्लैकमेल करते हुए कई बार उसका रेप किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़की दो महीने की प्रेग्नेंट हो गई। प्रेग्नेंट होने के बाद पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब मोईद खान पर कोई कार्रवाई नहीं की इसको लेकर वहां के हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। ऐसी स्थिति में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर के अध्यक्ष मोईद खान और उसके सहयोगी राजू को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता ने सीएम योग से की थी मुलाकात

बीते 2 अगस्त को पीड़िता ने अपनी मां के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान योगी ने पीड़िता को आरोपी पर कार्रवाई के साथ ही उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। पीड़िता के सीएम से मुलाकात के बाद तो मानों मोईद खान पर काल आ गया और उसकी सभी अवैध संपत्तियों पर प्रशासन ने चाभुक चला दिया। जिसपर कार्रवाई की जा रही है।