Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है। जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में भगवान राम अपने गर्भ गृह में राम भक्तों को दिव्य दर्शन देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका शुभारंभ कर सकते हैं। अब रामलला की प्रतिमा के निर्माण की तैयारी तेज हो गई। पिछले दिनों नेपाल से रामलला की प्रतिमा बनाने के लिए शालिग्राम शिला नेपाल से अयोध्या लाई गई थीं। इन शिला से ही रामलला की प्रतिमा बनाने की बात सामने आई थी लेकिन अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विश्व तीर्थ प्रपन्नाचार्य ने बताया है कि कर्नाटक के मैसूर से आए श्यामल कृष्ण शिला से रामलला की प्रतिमा बनाई जाएगी।
अरुण योगीराज को मिली जिम्मेदारी
रामलला की प्रतिमा बनाने की जिम्मेदारी कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज को सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक निलांबुज श्यामल कोमलंगम के तर्ज पर भगवान राम की प्रतिमा बनाई जाएगी। कर्नाटक के कारकर और हिग्रेवनकोटे गांव से लाये गये पत्थरों पर मूर्ति का कार्य किया जाएगा।
कैसी होगी रामलला की प्रतिमा
इस प्रतिमा की लंबाई करीब 5 फीट होगी। भगवान रामलला की मूर्ति 5 साल के आयु वाले मुख में मधुर मुस्कान और खड़े मुद्रा में हाथ में धनुष और बाण लिए हुए होंगे। कमल दल पर भगवान राम लला हाथ में धनुष और बाण लेकर राम भक्तों को अद्भुत दर्शन देंगे।
पीएम मोदी करेंगे मूर्ति स्थापना
स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने पिछले दिनों बताया कि जनवरी 2024 में पीएम मोदी कर कमलों से राम लला की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। चुनाव को लेकर सामने रही खबरों को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर निर्माण और 2024 के आम चुनाव आपस में नहीं जुड़े हैं। मंदिर निर्माण का काम काफी तेजी से पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि रामलला की मूर्ति को एक मंदिर में स्थापित करने से पहले लंबे समय तक एक कपड़े के पंडाल में रखा गया था। जल्द ही उन्हें भव्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मू्र्ति स्थापना के बाद भी राममंदिर का निर्माण कार्य जारी रहेगा।