Ayodhya Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक 20 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप की खबर सामने आई है। महिला ने 9 लोगों पर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस मुद्दे पर कन्नौज से सांसद और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए। अखिलेश ने यह मांग भी की है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिंदों को सख्त-से-सख्त सजा दी जाए।
दरअसल, 20 साल की महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसके साथ 9 लोगों ने बलात्कार किया। अपने साथ हुए दुष्कर्म को लेकर महिला ने अयोध्या के कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसके साथ 16 से 25 अगस्त के बीच तीन अलग-अलग मौकों पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।
मुख्तार अंसारी की मौत हो लेकर बड़ा खुलासा, DM ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, जानें क्या थी वजह
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, इसमें महिला अपनी आपबीती बता रही है, जिसमें पुलिस की ओर से सहयोग न मिलने की बात भी शामिल है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि अयोध्या में सामूहिक बलात्कार की शिकार महिला के वीडियो बयान ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों की जड़ खोल दी है कि कैसे कुछ असंवेदनशील पुलिसकर्मियों की वजह से पीड़िता को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए परेशान होना पड़ा।
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कराने की जटिलता के कारण कई अपराध दर्ज ही नहीं हो पाते, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता है।” बताया जा रहा है कि जिस महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है, वह राम मंदिर कॉम्पलैक्स के निर्माण कार्य में काम भी करती है।
उदित राज ने भी उठाए सवाल
अयोध्या में हुए इस दुष्कर्म को लेकर एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी योगी सरकार और यूपी पुलिस पर हमलावर है, तो दूसरी ओर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है। इस मामले में कांग्रेस नेता लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ चुके पूर्व सांसद उदित राज ने सवाल उठाए हैं। उदित राज ने लिखा कि अयोध्या में राम मंदिर में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। क्या राम मंदिर पर भी बुलडोज़र चलेगा?
बता दें कि इस मामले में अब तक पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और खबरें हैं कि 4 अभी भी फरार हैं।