पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू पर पानीपत में हमला कर दिया गया। वह दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए शताब्दी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान उन पर पथराव किया गया। पथराव के कारण कांच की खिड़की टूट गई। एजी की शिकायत पर हरियाणा की जीआरपी पुलिस ने डीडीआर दाखिल किया है।

अनमोल रतन सिद्धू शताब्दी ट्रेन में दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे, तभी हमलावरों ने उनकी बोगी पर पथराव किया, जिस वजह से उनकी खिड़की का शीशा टूट गया। घटना कथित तौर पर पानीपत पार करने के बाद आज शाम को करीब 6.30 बजे हुई।

लॉरेंस बिश्नोई मामले में एजी सिद्धू सोमवार (11 जुलाई, 2022) को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। हमले के बाद एजी सिद्धू ने मामले की जानकारी पंजाब के डीजीपी को दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद एजी सिद्धू से उनके डिब्बे में मुलाकात की और घटना की जानकारी ली।

बता दें कि एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू पंजाब की तरफ से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका और लॉरेंस बिश्नोई के ट्रांजिट रिमांड के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे।

शताब्दी ट्रेन पर कोहंड के पास पत्थर फेंका गया। इस वजह से खिड़की का शीशा टूट गया। हालांकि, इसमें किसी सवारी को कोई चोट लगने का कोई मामला सामने नहीं आया है। आरपीएफ के एसआइ दीपक ने बताया कि मौके पर कुछ नहीं मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने पत्थर फेंका था। ट्रेन में बैठे एक यात्री ने इस घटना के बारे में डीआरएम को ट्वीट किया था।

पंजाब सरकार ने मार्च में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू को राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त किया था। यह कदम पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के सत्ता में आने और भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद उठाया गया था।