Atiq Son Ali Ahmed: अतीक-अशरफ और असद के मारे जाने के बाद अब अतीक के बेटे अली का कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र में नीचे अतीक के बेटे अली अहमद का नाम है, जो नैनी जेल में बंद है। पत्र में लोगों से निकाय चुनाव में भाजपा और सपा को वोट नहीं देने की अपील की गई है।
वायरल हो रहे पत्र में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं किया गया है। पत्र में कहा कि गया है कि पुलिस मेरे पापा-चाचा और भाई असद को पहले मुठभेड़ में मार चुकी है। अब मुझे भी मारने की कोशिश की जा रही है। पुलिस एनकाउंटर के लिए मेरी मां शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है। कृपया किसी के बहकावे में न आएं और मैंने जो लिखा है उस पर ध्यान दें। मैं अतीक अहमद का बेटा आपका समर्थन चाहता हूं।
‘मेरे परिवार के एनकाउंटर सपा-भाजपा दोनों जिम्मेदार’
लेटर में लिखा गया है कि मेरे घर के लोगों के एनकाउंटर में जितना हाथ भाजपा और योगी आदित्यनाथ का है, उतना ही समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव का भी है। मुसलमान भाई एक हो जाएं, अब हम मुसलमान भाई किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। आप लोग भाजपा और समाजवादी पार्टी को वोट न दें।
पत्र में आगे लिखा गया है कि आप लोगों के दिल में मेरे अब्बा के लिए थोड़ी भी जगह है तो आप लोग उनकी बात का ध्यान रखिए और वालिदा का एनकाउंटर करने के लिए पुलिस लगी हुई है। इतना इशारा आप लोगों के लिए काफी है। अब हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। बस आपसे इतनी गुजारिश है कि आप लोग मेरी इतनी बातों पर गौर फरमाएं। आपका बेटा, आपका भाई अली अहमद मरहूम अतीक अहमद का बेटा आप लोगों से अपेक्षा करता हूं कि आप लोग मेरा साथ दीजिए…खुदा हाफिज।
अतीक के दोनों बेटों उमर-अली समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज
अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों उमर, अली समेत छह लोगों पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की तहरीर पर मामला दर्द किया गया है। आरोप है कि उमर, अली, असाद कालिया, अजय, एहतेशाम व नुसरत ने उसे गाड़ी में खींचकर किडनैप किया और चकिया स्थित कार्यालय पर ले जाकर पीटा गया, जमीन नाम करने का दबाव बनाया गया और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद मुस्लिम का आरोप है कि प्रयागराज के देवघाट में उसकी बेशकीमती पैतृक जमीन है। इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. अतीक उसको लेना चाहता था जबकि मोहम्मद मुस्लिम इसके लिए राजी नहीं था। उसे धमकाया व प्रताड़ित किया गया।