Atiq Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) करेगी। यूपी के डीजीपी आर के विश्वकर्मा ने इस मामले में दो एसआईटी गठित की हैं। इसमें पहली एसआईटी को प्रयागराज जोन के एडीजी भानुशंकर सीट करेंगे। इसमें प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर और एफएसएल के निदेशक भी शामिल होंगे। वहीं दूसरी एसआईटी को अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम सतीश चंद्र हेड करेंगे। टीम में एसीपी सतेंद्र तिवारी और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को भी शामिल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक एसआइटी अभिरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों की भूमिका, उनकी उपस्थिति और उनकी ओर से उठाए गए कदम के सभी तथ्यों की छानबीन करेगी। इसके साथ ही एसआईटी तीनों आरोपियों की मोडस अपरेंडी का पता लगाते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच को आगे बढ़ाएगी। इस हत्याकांड को लेकर प्रयागराज पुलिस कोर्ट से तीनों आरोपियों की रिमांड मांगने की भी तैयारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद गृह विभाग ने कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत इस तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग को गठित किया है।
दो महीने में देनी होगी रिपोर्ट
यूपी सरकार ने पूरे मामले में इससे पहले न्यायिक आयोग का गठन किया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरविन्द कुमार त्रिपाठी द्वितीय की अध्यक्षता में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी को बतौर सदस्य आयोग में शामिल किया गया है। आयोग 2 महीने में पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
सीएम योगी की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
अतीक-अशरफ की मौत के बाद यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अभी उन्हें जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। सीएम योगी कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक भी हैं। सीएम योगी के लखनऊ से बाहर के दौरों के दौरान उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दस्ता मुहैया कराया जाएगा। चुनाव प्रचार के दौरान उनके क्लोज़ प्रोटेक्शन का दायरा बढ़ाया जाएगा। सीएम योगी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम के आज के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।