बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने असम के गुवाहाटी में बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने असम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के पैर धुलकर उन्हें सम्मानित किया है।

मुख्यमंत्री हिमंता ने कहा कि वरिष्ठों के प्रति सम्मान दिखाना भारतीय परंपरा की आधारशिला रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “वरिष्ठों के प्रति सम्मान दिखाना दिखाना, भारतीय संस्कृति का एक लोकाचार और हमारी पार्टी की परंपरा की आधारशिला है। हमारे सम्मानित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों के पैर धोने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिनके अपार योगदान ने असम में शुरुआती चरण में हमारी पार्टी के आधार को मजबूत करने में मदद की।”

वहीं आज असम के गुवाहाटी में बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। शुक्रवार रात अमित शाह असम पहुंच गए थे। नए प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के दौरान प्रदेश बीजेपी के नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद रहें।

वहीं असम पहुंचने पर आज सुबह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्टेट गेस्ट हाउस में पौधारोपण किया। जबकि अमित शाह ने राज्य सरकार से असम को बाढ़ से बचाने के लिए ऐसा प्लान बनाने के लिए कहा, जो लंबे समय तक काम आ सके। उन्होंने कहा, “बाढ़ रोकने से अधिक विकास के काम हो सकेंगे। करीब-करीब हर साल असम में तीन से चार बार बाढ़ आती है, जिससे यहां के हालात खराब होते हैं।”

वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहले की सरकारों में जो असम पहले आतंकवाद, आंदोलन और गोली बारी के लिए जाना जाता था, आज भाजपा सरकार में वो असम रोजगार, विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जा रहा है। मोदी जी देश के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद 40 बार नॉर्थ ईस्ट का दौरा किया है और उसका तेज गति से विकास कर रहे हैं।”

वहीं असम में प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन पर जेपी नड्डा ने कहा, “पूरे देश में भाजपा ने 512 कार्यालय बनाने की प्रस्तावना रखी, जिसमें से 236 कार्यालयों का निर्माण हो चुका है और 154 कार्यालयों का निर्माण कार्य चल रहा है। आने वाले दिनों में पूरे देश सहित असम और नॉर्थ ईस्ट में भी भाजपा का भव्य कार्यालय होगा।”