Arvind Kejriwal on Delhi MCP Polls: दिल्ली (Delhi) के एमसीडी चुनावों (MCD Polls) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (AAP Chief Arvind Kejriwal) ने अनुमान लगाया है कि इस चुनाव में बीजेपी (BJP) को कितनी सीटें मिलने वाली हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) को कितनी सीटें मिलने की उम्मीदें हैं। ट्विटर पर आए एक वीडियो में अरविंद केजरीवाल ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 230 से ज्यादा सीटें और बीजेपी को 20 से भी कम सीटें मिलने का अनुमान है।
250 में से AAP को 230 से ज्यादा सीटों का अनुमानः Arvind Kejriwal
दिल्ली के सीएम केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि दिल्ली के एमसीडी इलेक्शन को लेकर आप बता सकते हैं कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव में कितन सीटें ला रही है और बीजेपी को लेकर उनका सर्वे क्या कहता है? इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की 250 सीटों पर हो रहे चुनाव में से आम आदमी पार्टी को 230 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीदें हैं वहीं बीजेपी को 20 से भी कम सीटें मिलने की उम्मीद है।
इस Election को आप सब आंदोलन बनाएंः kejriwal
केजरीवाल ने कहा कि मैं चाहूंगा कि इस चुनाव में दिल्ली का हर व्यक्ति सिर्फ वोट देने न जाए बल्कि वो चुनाव में एक्टिविली पार्टीसिपेट करे, प्रचार करे, ईमानदार पार्टी का प्रचार करे, घर-घर जाकर प्रचार करे, सब लोग प्रचार करो अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप में डीपी बदल लो डीपी में झाड़ू का चुनाव चिन्ह लगा लो, इस चुनाव को आंदोलन बना दो।
BJP ने AAP के Poster Tweet पर किया था हमला
वहीं इसके पहले दिल्ली नगर निगम (MCD) में चुनाव को लेकर दिल्ली में राजनेता मतदाताओं को लुभाने और विरोधियों के वादों पर पानी फेरने में लगी थीं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने टिकट बिक्री के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर कटाक्ष करते हुए ‘बिक्री पोस्टर’ का सहारा लिया। दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हैंडल ने 22 नवंबर को एक बिक्री पोस्टर पोस्ट की, जिसमें जिक्र किया गया था, “आप की टिकट मेगा बिक्री आपकार्ट।”