Arvind Kejriwal on bail to AAP MLA: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्‍लाह खान को दिल्‍ली वक्‍फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति से जुड़े मामले में बुधवार (28 सितंबर 2022) को जमानत दे दी। जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वाले द‍िल्‍ली में फर्जी जांच करते रह गए, उधर गुजरात फ‍िसल गया।

आप संयोजक ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “बीजेपी वाले दिल्ली में फर्जी जांच करते रह गए, उधर गुजरात इनके हाथों से फिसल गया। आज 75 साल बाद लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए। लोगों में जबरदस्त बेचैनी है। 24 घंटे नेगेटिव और बदले की राजनीति करना लोगों को पसंद नहीं।”

चौबीस घंटे गंदी राजनीति: वहीं, दूसरी ओर शराब नीति मामले में आरोपी विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा, “आज किसी भी सरकार का सबसे पहला काम होना चाहिए कि वह आम जनता को महंगाई और बेरोजगारी से राहत दिलाए, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। इन्हें चौबीस घंटे गंदी राजनीति करनी है। 24 घंटे बस इनका एक ही काम है कि किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को खत्म कर दो, कुचल दो, केजरीवाल को खत्म कर दो।”

गुजरात में आप का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा: मुख्यमंत्री ने कहा, “बीजेपी वाले बौखलाए हुए हैं क्योंकि गुजरात में आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आप को कुचलने के लिए पहले सत्येंद्र जैन, अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया अब विजय नायर को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है। अगले हफ्ते मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं। यह लोग आम आदमी पार्टी के हर छोटे कार्यकर्ता को जेल में डालेंगे, अगर आपको जेल जाने से डर लगता है तो आज ही पार्टी छोड़ दो।

वहीं, दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने देशभक्ति करीकुलम के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम को लागू करने के तीन मुख्य कारण बताए। उन्होंने कहा कि इसका मकसद बच्चे के अंदर पहला भाव इंडिया फर्स्ट को विकसित करना है। बच्चों को सभी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम याद दिलाना। साथ ही बच्चों को उनकी सिविक जिम्मेदारियों को समझाना है।