Arvind Kejriwal in Gujarat: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार (22 अगस्त) को बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऑफर दिया है कि अगर वो ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सारे केस बंद कर दिए जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर गुजरात पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को भारत रत्न मिलना चाहिए।

सीएम केजरीवाल ने कहा, “मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में जो सुधार किया है वो अन्य पार्टियां 70 सालों में नहीं कर सकीं। ऐसे व्यक्ति को भारत रत्न मिलना चाहिए। पूरे देश की शिक्षा प्रणाली उन्हें सौंप दी जानी चाहिए, लेकिन इसके बजाय उन्होंने उन पर सीबीआई छापेमारी की।” दिल्ली सीएम ने कहा कि गुजरात के लोग बहुत दुखी हैं, 27 साल से जो BJP की सरकार है, उनमें बहुत अहंकार आ गया है। AAP जनता के मुद्दों पर चर्चा कर रही है, पॉजिटिव कैंपेन चला रही है। आज हम शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने आए हैं।

हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा: गुजरात में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि हर बच्चे को मुफ्त और शानदार शिक्षा दी जाएगी। हर सरकारी स्कूल शानदार बनेंगे। टीचर्स की भर्ती की जायेगी और दिल्ली की तरह प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ने से रोकेंगे। उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को भी एक करोड़ मिले। दस दिन में पिछले 5 साल के शहीद सैनिकों के परिवारों को राशि दें, नहीं तो हम सरकार बनाते ही दस दिन में देंगे।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का मुफ़्त इलाज: केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को स्वास्थ्य गारंटी देते हुए कहा कि हर एक का अच्छा और मुफ़्त इलाज होगा। सभी टेस्ट, दवाइयां और ऑपरेशन मुफ़्त होगा। हर गांव और वॉर्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। उन्होंने एलान किया कि सरकारी अस्पतालों को ठीक कर शानदार बनाएंगे और जरूरत पड़ने पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का इलाज मुफ़्त होगा।

गैर कानूनी शराब का धंधा नहीं: आप संयोजक ने कहा, “गुजरात के स्टेट ट्रांसपोर्ट के कच्चे कर्मचारियों की तनख़्वाह बहुत कम है। वो प्रोटेस्ट कर रहे हैं। मैं एलान करता हूं आप की सरकार बनने के एक महीने के अंदर सभी मांगे मानी जाएंगी। सभी कंडक्टर, ड्राइवर, हर यात्री से कहे कि वो झाड़ू को वोट देकर गुजरात में बदलाव लाएं।” उन्होंने कहा कि गुजरात में जो शराबबंदी लागू है, हम उसे लागू रखेंगे लेकिन हम गैर कानूनी शराब का धंधा नहीं करेंगे। बीजेपी वाले 10 हजार करोड़ की शराब का धंधा करते हैं। हम अपनी पार्टी को गैर कानूनी शराब का धंधा करके नहीं चलाएंगे।”

केजरीवाल जी मेरे राजनैतिक गुरु: दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ गुजरात पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा, “मुझे CM कैंडिडेट बनाने के ऑफर पर BJP को मेरा संदेश है कि अरविंद केजरीवाल जी मेरे राजनैतिक गुरु हैं, उनसे कभी ग़द्दारी नहीं करूंगा। मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं आया, मेरा सपना है- देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत नंबर 1 देश बनेगा। पूरे देश में ये काम केवल केजरीवाल जी कर सकते हैं।”

सिसोदिया ने कहा, “मुझे ऑफर देने वालों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शुभेन्दु अधिकारी को हमने ही BJP में जॉइन कराया था। असम में हिमन्त बिस्वा शर्मा से लेकर बैजयंत पांडा और नारायण राणे तक, सबको उन्होंने ही जॉइन कराया, तो इन लोगों से पूछा जा सकता है कि इनको किसने जॉइन कराया था?”