गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार (7 अगस्त) को दौरे के दूसरे दिन वडोदरा पहुंचे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई बड़े वादे किए। इस दौरान आप संयोजक ने जब गारंटी दी तो सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें दिल्ली का हाल दिखाने लगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा, “आज मैं आपके बीच में आपके मुद्दों पर बात करने आया हूं। मुझे भाषण देना नहीं आता ना ही राजनीति करनी आती है। मैं काम करना जानता हूं। मैं एक आम आदमी हूं इसलिए एक आम आदमी की समस्या समझता हूं।” उन्होंने कहा, “मैं आपको गारंटी दे रहा हूं, चुनावी वादा नहीं। बीजेपी-कांग्रेस वाले घोषणा पत्र, संकल्प पत्र लाते हैं जो झूठे होते हैं। आपको TV ख़रीदने पर 2 साल की गारंटी मिलती है। मैं 5 साल की गारंटी दे रहा हूं। ये केजरीवाल की गारंटी है, टूटती नहीं है।”

आदिवासियों को फ्री घर: अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कि जैसे दिल्ली में रोजगार दिए वैसे ही गुजरात के हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे, जब तक रोजगार नहीं मिल जाता तब तक हर महीने 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। 10 लाख सरकारी नौकरियां तैयार करेंगे। पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे। आदिवासी समाज के जितने लोग बेघर हैं, सरकार बनने पर हम उन्हें फ्री घर देंगे।

जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे दिल्ली पर सवाल खड़े किए। सुशील अरोड़ा (@sushil0211) नाम के शख्स ने लिखा, “पहले आप दिल्ली के बारे में बताओ, “144cr.क्यों दिये बिना कैबिनेट नोट के? 30 cr.की अरनेस्ट मनी क्यों वापस की? 21 ड्राई डे से 3 क्यों किये? 2.5%से बढ़ाकर कमीशन 125 क्यों किया? रात देर तक शराब सर्विंग की छूट क्यों? पिंक बार क्यों? उम्र 25 से घटाकर 21क्यों?”

मयंक जैन (@minkujainsingla) नाम के एक यूजर ने लिखा, “तो पंजाब में क्या हुआ आपकी फर्जी गारंटी के बारे में जो कुछ ही महीनों में टूट गई?” अर्चना राय (@Archana2657) ने लिखा, “शराब की कितनी दुकानें खुलीं,नहीं खुलीं ये जाँच में सामने आएगा लेकिन जाँच के बाद कैसे अचानक आँखें खुलीं वो दिलचस्प है। कल तक कहा कि नयी नीति से राजस्व बढ़ा आज कहा कि राजस्व का नुक़सान हुआ। शायद सच केजरीवाल को पता था तभी उन्होंने मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी की बात पहले ही कह दी थी।”