Arun Jaitley Demise: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन से दुखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके परिजनों से बात की है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर जेटली की पत्नी संगीता जेटली और बेटे रोहन जेटली से बात कर संवेदना प्रकट की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेटली की पत्नी और बेटे ने पीएम मोदी से इस दुखद खबर के चलते अपना विदेश दौरा छोटा नहीं करने की अपील की है।
सूत्रों के हवाले से लिखी गई रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहन ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा, ‘आप देश को आगे बढ़ाने के लिए बाहर गए हैं, इसलिए हो सके तो अपना दौरा रद्द न करें। देश सबसे पहले है।’ बता दें कि प्रधानमंत्री इन दिनों अपने विदेश दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर हैं।
PM Modi: Arun Jaitley Ji was a political giant, towering intellectual & legal luminary. He was an articulate leader who made a lasting contribution to India. His passing away is very saddening. Spoke to his wife Sangeeta Ji as well as son Rohan, & expressed condolences. Om Shanti https://t.co/MXAdeItBP0
— ANI (@ANI) August 24, 2019
पीएम मोदी ट्वीट कर यूं शोक प्रकट कियाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी लोगों में शुमार रहे जेटली के निधन को प्रधानमंत्री ने निजी क्षति करार दिया। प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘जेटली बौद्धिक और कानूनी मसलों के अच्छे जानकार थे। वे एक मुखर नेता थे। उनका निधन बेहद दुखद है।’ दुख के इन पलों में जेटली के परिवार की यह भावना काबिलेतारीफ है।
Weather Forecast for States Today Live Updates: मौसम से जुड़ीं खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[bc_video video_id=”5828222888001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Arun Jaitley Demise News Live Update: नहीं रहे अरुण जेटली, ये अंतिम संस्कार का कार्यक्रम
दिल्ली की ओर निकले सभी बड़े नेताः बता दें कि जेटली के निधन के बाद बीजेपी के कद्दावर नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली आने के संकेत दिए हैं। जेटली के निधन से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
National Hindi News, 24 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें